स्विमसूट पहने घर के Terrace Pool से सनी लियोनी ने शेयर की फोटो

Mukesh Saraswat
3 Min Read

Sunny Leone की खूबसूरती और उनके दिलकश अंदाज का हर कोई दीवाना है। Sunny सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं, वे अक्सर ही अपनी तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती हैं। अब Sunny Leone की नई फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है।

Sunny Leone Enjoys Pool Time And Her Picture in Bikini is Too Hot to Handle, See Here | India.com

Sunny Leone ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक सिजलिंग फोटो शेयर की है। तस्वीर में Sunny अपने घर की टेरेस पर बने स्विमिंग पूल में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि Sunny Leone स्विमसूट पहने हुए घर की टेरेस पर बने स्विमिंग पूल में मुंबई के सुहाने मौसम को एन्जॉय कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

Sunny Leone कुछ महीने पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं और अब उन्होंने अपने घर की छत पर बने स्विमिंग पूल की झलक फैंस के साथ शेयर की है।

फोटो शेयर करते हुए सनी ने Sunny लिखा- “मुंबई में सुहाना मौसम शुरू हो गया है। अपने घर में ‘जन्नत का एक हिस्सा’ पाकर ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं।”

Sunny Leone Chilling In Swimming Pool In A Peach Bikini During Her Vacation In Kerala With Family

फोटो में Sunny अपने हाथों को फैलाकर मुंबई के मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रही हैं। नो मेकअप लुक में भी सनी काफी खूबसूरत लग रही हैं।

सनी लियोनी

 

Sunny की कई तस्वीरों में उनके नए घर की झलक देखी जा सकती है। Sunny के घर में आपको ज्यादातर व्हाइट कलर ही दिखेगा।

सनी लियोनी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Sunny ने अंधेरी वेस्ट के न्यू लिंक रोड पर अटलांटिस नाम की एक बिल्डिंग  की 12वीं मंजिल पर नया अपार्टमेंट खरीदा है। तस्वीरों में सनी का नया घर काफी शानदार नजर आ रहा है।

Sunny के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार मोतीचूर चकनाचूर के बत्तियां बुझादो गाने में नजर आई थीं।  वो अब कई हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

Share This Article
Follow:
Mukesh Saraswat is Editor and Chief in Bwood tadka .He has total experience of 5 years in Mass Communication Media.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *