बुर्ज खलीफा में भी है सुपरस्टार मोहनलाल का घर, लाइफस्टाइल में राजा-महाराजाओं को देते हैं टक्कर

Ranjana Pandey
4 Min Read

मलयालम फिल्मों के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के एलनथूर में हुआ था। एक्टर के साथ-साथ वो प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। मोहनलाल मलयालम सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उनके पिता विश्वनाथन नायर बड़े वकील थे। उनकी पढ़ाई लिखाई तिरुवनंतपुरम में हुई है। मोहनलाल का बचपन से ही कला की तरफ झुकाव था। वह नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। तो चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं अभिनेता से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

मोहन लाल की पहली फिल्म वैसे तो ‘थिरनोत्तम’ थी, जो 1978 में बनी लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति की वजह से ये कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। इसके बाद उन्हें पहली बार 1980 में मंजिल विरिन्जा पूक्कल  से सफलता मिली। इसमें वह विलेन के किरदार में नजर आए। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यहीं से शुरू हुआ मोहनलाल का सफल करियर।

 

बता दें कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता का आलम ये था कि साल 1982 से 1986 के बीच में उनकी फिल्में हर 15 दिन में रिलीज हुआ करती थीं। साल 1983 में उन्होंने 25 से अधिक फीचर फिल्मों में काम किया था। 1986 उनके लिए बेहतरीन सालों में से एक था। Rajavinte Makan फिल्म में डॉन की भूमिका निभाकर वह सभी के दिलों दिमाग पर छा गए।

फिल्म वानाप्रस्तम  में उन्होंने पहचान खोने के संकट में घिरे एक कथकली नृत्य कलाकार की भूमिका निभाई। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। यह पहली फिल्म थी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों द्वारा पसंद की गई थी। यह फिल्म कान्स फिल्म समारोह के लिए भी चुनी गई और उनके अभिनय को समीक्षकों ने खूब सराहा। एक्टिंग के साथ-साथ मोहनलाल को ताइक्वांडो का भी शौक है। साल 2012 में वर्ल्ड ताइक्वांडो की तरफ से मोहनलाल को ‘ब्लैक बेल्ट’ से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले मोहनलाल एक प्रोफेशनल रेसलर भी रह चुके हैं।

मोहनलाल को सन 2001 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया। मोहनलाल ऐसे अभिनेता हैं जिनका सबसे अधिक नौ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकन हुआ है। वह कई बार सम्मानित भी हुए हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी मोहनलाल के बड़े फैन हैं। 2009 में भारतीय सेना ने इन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया

मोहनलाल के पास दुबई स्थित बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट है। उनका घर इस बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है। उन्होंने यह घर साल 2011 में खरीदा था। मोहनलाल के पास मर्सडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।मोहनलाल का फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा रेस्टोरेंट और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस भी है। उन्हें साउथ का अंबानी भी कहा जाता है। उनका लाइफस्टाइल किसी राजा महाराजा से कम नहीं है और सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने यह सब अपने दम पर हासिल किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *