एक्टर प्रभास फिल्म ‘बाहुबली’ से पूरे भारत में लोकप्रिय अभिनेता के तौर पर जाने गए। इस फिल्म ने भारत में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की जल्द फिल्म ‘राधे श्याम’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। इसके चलते इस फिल्म की रिलीज का रास्ता क्लियर हो गया है।
प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ 11 मार्च को पूरे भारत के साथ साथ विश्व में भी रिलीज होगी। 2 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। यह एक लव स्टोरी है.. इसके अलावा इसमें काफी ज्यादा वीएफएक्स का काम किया गया है। जानकारों का मानना है कि ढाई घंटे का समय इस तरह के फिल्म के लिए अच्छा है।
प्रभास और पूजा हेगडे जोरों-शोरों कर रहे है प्रमोशन
प्रभास और पूजा हेगडे फिल्म निर्देशक राधा कृष्ण कुमार के साथ फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। रविवार को फिल्म निर्माताओं ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राधे श्याम की दुनिया में आने के लिए चार दिन और इंतजार करिए। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी।’