बॉलीवुड की फिल्मों में अमूमन तीन तरह के किरदार सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करते हैं, फिल्म का हीरो, हीरोइन और खलनायक। पूरी कहानी इन तीनों के इर्द-गिर्द ही घूमती है, लेकिन पिछले दो दशकों में बॉलीवुड को कई शानदार सोपर्टिंग एक्टर मिले हैं, जिनकी भूमिका को ना केवल सराहा गया बल्कि सम्मानित भी किया गया।
इन दिनों बॉलीवुड में तमाम ऐसे सोपर्टिंग एक्टर हैं, जो फिल्मों को हिट करा रहे हैं। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि एक फिल्म की जितनी जिम्मेदारी मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर के कंधों पर होती है, उतना ही सपोर्टिंग एक्टर पर भी होती है। आइए ऐसे में उन सपोर्टिंग एक्टर की सूची पर नजर डालते हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से लाइमलाइट भी लूटी और मंझे हुए कलाकार हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी
सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर की भूमिका निभाकर अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक प्रमुख पहचान बनाई। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में एमसी शेर एक ऐसा दोस्त है, जिसे हम असल जिंदगी में अपने साथ चाहते हैं। वह एक ऐसा दोस्त है, जो ना केवल अच्छा मार्गदर्शन करता है, बल्कि ईर्ष्या को भी दोस्ती के बीच में नहीं आने देता।
लिसा हेडन
फिल्म ‘क्वीन’ में जब दिल टूटने के बाद रानी अकेले अपने हनीमून पर पेरिस पहुंच जाती है, तो विजयलक्ष्मी (लिसा हेडन) बिना शर्त के उसका साथ देती है। वह न केवल रानी की मार्गदर्शक बन जाती है, बल्कि उसकी दोस्त भी बन जाती है। यह बखूबी दिखाया गया है कि कैसे विजयलक्ष्मी परेशान रानी की मदद करती है और उसका आत्मविश्वास और खुद से प्यार करने के इस सफर में उसका साथ देती है।
जीशान अय्यूब खान
‘तनु वेड्स मनु रिटर्नस’, ‘रांझणा’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी कई फिल्मों में जीशान अय्यूब खान ने सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई है। जीशान ने अपने अभिनय से इन सभी फिल्मों को बेहतरीन बनाया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद उनके न रहने से फिल्म अधूरी लगती। ‘रांझणा’ में धनुष का दोस्त तो वहीं ‘तनु वेड्स मनु रिटर्नस’ में कंगना के घर किराए पर रह रहे युवक, जीशान सभी किरदार में खिलकर सामने आए हैं।
दीपक डोबरियाल
‘दिल्ली 6’, ‘ओमकार’, ‘दबंग’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्नस’ जैसी फिल्म में दीपक ने सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई है। दीपक ने ‘तनु वेड्स मनु’ के पप्पी जी के किरदार से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। उनका डायलॉग ‘यू आर ए गुड क्वेश्चन, बट योर क्वेश्चन हर्ट मी’ लोगों को इतना पसंद आया था कि इसे कोई नहीं भूल सकता।
विक्की कौशल
2018 में आई फिल्म ‘संजू’ में विक्की कौशल ने कमली का किरदार निभाया था। इसमें वह संजय के दोस्त की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने संजू बने रणबीर को भी काटे की टक्कर दी थी। इस फिल्म से वह सफलता के एक कदम और आगे बढ़ गए थे।
प्रिया आनंद
फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में शशि (श्रीदेवी) का समर्थन करने वाली, उसे इंग्लिश की कक्षाओं के लिए प्रोत्साहित करने या फिर जब शशि का उसके घर वालों ने मजाक बनाया तो उनका साथ देने वाली राधा (प्रिया आनंद) है। राधा एक ऐसी व्यक्ति है, जिसके जैसे परिवार के सदस्य की जरूरत हम सभी को है, जो हर समय आपका साथ दे। फिल्म में राधा ने एक अहम भूमिका निभाई है।
राजकुमार राव
फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में राजकुमार का किरदार प्रीतम विद्रोही अपने दोस्त चिरग की हर संभव मदद करता है। वह अपने दोस्त को बेहतर बनाने के लिए उसके खिलाफ जाने का भी दिखावा करता है। इस फिल्म में राजकुमार काफी बढ़िया देखे हैं।