सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे 2 साल पूरे हो गए है। उन्होंने 14 जून, 2020 को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके इस खौफनाक कदम से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल कर रह गई थी। सुशांत की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था। फैन्स उनके सपोर्ट आए में थे और बॉलीवुड के कई दिग्गजों की क्लास तक लगा दी थी। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर एक बार फिर फैन्स एक जुट हुए और अपने फेवरेट स्टार को याद किया।
मंगलवार सुबह से ही फैन्स सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह को याद कर रहे है। कुछ ने लिखा कि, ‘तुम्हारे बिना 2 साल गुजर गए’ तो किसी ने लिखा, ‘अब तो लौट आओ।’ इसी तरह कईयों ने कमेंट्स कर उन्हें याद किया। आपको बता दें कि सुशांत के गुजर जाने के दो साल बाद भी अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या हुई थी।
Sushant Singh Rajput …a true divine calling.
What amazes me that's he called not just me but many…#SushantSinghRajput ❤️🦋💫🙏 pic.twitter.com/hs2L3cvsOI
— Soni 🇮🇳🦋💫❤️ (@vj_soni) June 14, 2022
फैन्स ने ऐसे किया सुशांत सिंह राजपूत को याद
सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर फैन्स इमोशन हो रहे है और उन्हें याद कर भावुक पोस्ट शेयर कर रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत … एक सच्ची पुकार।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हमारे लिए ये काला दिन है, न भूले है और न ही भूलेंगे, सुशांत सिंह राजपूत के लिए जस्टिस चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत का सपोर्ट करता हूं।’ एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 2 साल.. तुम्हारे बिना हमने 2 साल गुजारे, पता नहीं बाकी जिंदगी तुम्हारे बिना कैसे कटेगी।’
It’s a Black Day for us..
Never forget, Never forgive ✊
Justice For Sushant Singh Rajput ✊#BoycottBollywood 🔥
2years Of Injustice To Sushant 💔 pic.twitter.com/hDuc0rjZel
— Piyali (@PIYALIBH) June 14, 2022
एक ने लिखा, ‘ये सिर्फ सुशांत के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए है।’ एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा, ‘खेद है कि तुम्हारा न्याय मजाक बन गया है। राजनेता, वकील, पत्रकार और अभिनेता सभी ने तुम्हारा फायदा उठाया है। तुम वास्तव में अब एक बेहतर जगह पर हो क्योंकि नरक वास्तव में यहां है।’ एक ने लिखा, ‘हम सुशांत सिंह राजपूत का समर्थन करते हैं और उन्होंने यह न केवल अपनी प्रतिभा के कारण अर्जित किया है, बल्कि उन्होंने अपने अच्छे कामों, मानवता, दया और विनम्रता के कारण इसे प्राप्त किया है।’
2 years…we survived 2 years without you Sushant. Don't know how we will survive rest of our lives without you💔
2years Of Injustice To Sushant pic.twitter.com/GpIUSXBhdu
— Justice seeker- Kritika🔱 (@Kritika4Sushant) June 13, 2022
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर किया था तय
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने ‘किस देश में है मेरा दिल’ टीवी सीरियल में छोटा सा रोल प्ले कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था हालांकि, उन्हें पहचान एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली थी। इस सीरियल की वजह से वे घर-घर में मानव के नाम से फेमस हुए थे।
जिसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रूख किया। सबसे पहले वे फिल्म ‘काई पो चे’ से नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘केदारनाथ’, ‘राब्ता’, ‘पीके’, ‘एम.एस धोनी: द अनटोल स्टोरी’, ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों में काम किया।