Swara Bhaskar: पहले कोरोना महामारी के कारण कोई भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही थी. लेकिन अब साल 2022 में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी खराब साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस साल बॉलीवुड में एक अलग ही ट्रेंड चलाया जा रहा है. इस बार दर्शकों द्वारा फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है. इस कारण कई बड़ी फिल्मों का नुकसान हुआ है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस बात को लेकर अपना बयान दिया है.
स्वरा ने दिया बयान
स्वरा भास्कर ने चल रहे इस ट्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर किसी फिल्म के गाने अच्छी होगी तो दर्शक जरूर उसे देखने सिनेमाघरों तक जाएंगे. इस बॉयकॉट ट्रेंड क चलते हुए भी काफी ज्यादा लोगो ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को अपना प्यार दिया और इसे सुपरहिट बनाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय आलिया भट्ट की सड़क 2 रिलीज हुई थी और लोगों ने उसे काफी ज्यादा टारगेट किया जिस वजह से वह फ्लॉप साबित हो गई. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि बॉयकॉट ट्रेंड कब तक बिजनेस को प्रभात करेगा. लेकिन उस समय आलिया भट्ट को गलत टारगेट किया गया था.
स्वरा भास्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बॉलीवुड के बड़े सितारों को उस समय काफी टारगेट किया गया था. गलत पब्लिसिटी की वजह से सड़क 2 फ्लॉप हो गई.
गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए कही यह बात
स्वरा भास्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी के समय भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड चलाया जा रहा था. लेकिन फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई. स्वरा ने ऐसे लोगों का एक ग्रुप बताया है जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं और इनकी फिल्मों को बंद करना चाहते हैं. इसलिए बॉलीवुड के बारे में झूठी अफवाहें फैला कर दर्शकों का ध्यान भटका रहे हैं. मेरे हिसाब से यह लोग ऐसे ही अपनी कमाई कर रहे हैं.