पंचतत्व में विलीन हुईं ‘स्वर कोकिला’, दिग्गज हस्तियों ने दी आखिरी विदाई, सचिन की आंखें हुईं नम

Deepak Pandey
4 Min Read

महान गायिका 92 वर्षीया लता मंगेशकर ने रविवार की सुबह आखिरी सांस ली।  भारत रत्‍न और पद्म विभूषण लता मंगेशकर ने विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज्‍यादा गाने गाए हैं।लता का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में किया गया। इस दौरान उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। अपनी दीदी को आखिरी बार देखने के लिए शिवाजी स्टेडियम में हजारों प्रशंसक जुटे।साथ ही खेल,राजनीति और सिनेमा जगत की हस्तियों ने भी लता ताई को अंतिम विदाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम उद्धव ठाकरे, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और सिंगर आशा भोंसले भी नजर आईं।सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी के साथ लता के आखिरी दर्शन किए।

लता मंगेशकर का क्रिकेट से गहरा लगाव था। वह इस खेल और सचिन तेंदुलकर की बड़ी प्रशंसक थी। लता मंगेशकर की क्रिकेट के प्रति दीवानगी इससे बहुत अच्‍छी तरह साबित होती है कि जब भारत ने 1983 विश्‍व कप‍ खिताब जीता था तो महान गायिका ने विजेता भारतीय टीम को समर्पित एक फ्री कंसर्ट का आयोजन किया था। लता मंगेशकर ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा था, ‘मैंने 1983 विश्‍व कप फाइनल लॉर्ड्स में देखा था। मुझे विश्‍वास नहीं हुआ कि हमने दो बार की विश्‍व चैंपियन वेस्‍टइंडीज को हराकर खिताब जीता। जाहिर है भारतीय होने के नाते मुझे इस उपलब्धि पर बहुत गर्व महसूस हुआ।’Sachin is mourning the death of Lata, today he is practically 'motherless'  Sachin Tendulkar arrives to pay last respects to Lata Mangeshkar |  pipanews.com

1983 में जीत के बाद लता मंगेशकर ने निजी तौर पर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी थी। रिपोर्ट में कहा गया, ‘मुझे याद है कि टीम के सभी सदस्‍यों ने एक विशेष गीत गाया था, जो मेरे साथ मेरे भाई ह्दयनाथ ने कंपोज किया था। सुनील गावस्‍कर और कपिल देव मेरे पीछे खड़े थे।’

सचिन को बेटा मानती थीं लता

When Lata Mangeshkar sings for Sachin Tendulkar | IWMBuzz
लता मंगेशकर ने कई मौकों पर महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के प्रति अपना लगाव दर्शाया है। लता का सचिन तेंदुलकर से गहरा रिश्‍ता था। वो सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे की तरह मानती थी। बीबीसी हिंदी ने लता के हवाले से कहा था, ‘सभी खिलाड़ी अच्‍छे हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर मेरे पसंदीदा हैं। सुनील गावस्‍कर और कपिल देव उस ग्रुप में परफेक्‍ट थे। जितने भी क्रिकेटर्स हैं, सभी अच्‍छे थे। द्रविड़ भी अच्‍छे हैं। मगर सबसे पसंदीदा सचिन तेंदुलकर हैं। हर किसी को सचिन तेंदुलकर पसंद हैं तो मैं क्‍यों पीछे रहूं।’

संन्यास की घोषणा से उदास हो गईं थी लताLata Mangeshkar dies at 92 due to post-Covid complications; state funeral  later today | Cities News,The Indian Express

सचिन तेंदुलकर ने जब 2013 में संन्‍यास की घोषणा की थी, तो लता मंगेशकर ने अपनी निराशा जाहिर की थी। लता ने कहा था, ‘मैं बता नहीं सकती कि कितना बुरा महसूस कर रही हूं जब पहली बार सुना कि सचिन तेंदुलकर ने संन्‍यास लेने का फैसला किया है। वो बहुत ही खराब भावना थी। लेकिन समय के साथ मैंने इससे समझौता कर लिया। कोई भी हर समय जारी नहीं रख सकता है। महान सचिन तेंदुलकर भी नहीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *