हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बेटी को लेकर कुछ लोगों ने गंदे कमेंट किए है. स्टार खिलाड़ियों की बेटियों को लेकर कुछ गंदी तस्वीरें और उनके नीचे गंदे कमेंट का मामला सामने आया है. अब इस मामले को लेकर दिल्ली आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आपत्ति जताई है और नाराजगी जताते हुए उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को इस बारे में संज्ञान दिया है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग भी की है. उन्होंने पुलिस को कड़ा रुख अपनाने की अपील की है.
स्वाति मालीवाल ने इस बारे में कहा है कि भारत के 2 बड़े खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की छोटी छोटी बेटियों की तस्वीरें किसी ने ट्विटर पर शेयर की है और इन तस्वीरों के साथ एडिटिंग करके इनके नीचे गंदे गंदे कमेंट भी लिखे गए हैं. उनकी उम्र 7 साल और 2 साल है और इन बच्चियों की तस्वीरों पर गंदे कमेंट? अगर कोई व्यक्ति पसंद नहीं आता है तो क्या उनकी बच्चियों को गाली दोगे? इसके साथ ही में पुलिस को एफ आई आर जारी करने के लिए नोटिस भेज रही हूं.
स्वाति मालीवाल ने लोगो की मानसिकता पर कही बात
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने अकाउंट से तस्वीरें भी शेयर की है. स्वाति मालीवाल ने उन ट्विटर अकाउंट हैंडल की तस्वीरें शेयर की हैं जिन पर यह गंदे कमेंट और तस्वीरें पोस्ट की गई है. तस्वीरों के साथ कैप्शन में इन जीवा धोनी और वामिका कोहली को लेकर गंदे गंदे कमेंट भी किए गए हैं.
इसके साथ ही इन तस्वीरों और कमेंट को देखने के बाद लोग भी आग बबूला हो गए हैं और इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इन घटिया मानसिकता वाले लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा एक अन्य युवक ने लिखा है कि कैसी घटिया विक्षिप्त मानसिकता वाले लोग इस दुनिया में रहते हैं.