T20 World Cup: भारतीय टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही थी, लेकिन अब एक खबर भी आ रही है. भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. उन से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इंजरी के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे और उन्हें बाद में टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था.
टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ठीक होना भारतीय टीम के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत बनाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है.
खबर मिली है कि भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की जगह से कम 2 एक्स्ट्रा पेसर के साथ T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर चुकी है.
ये दो पेसर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक 6 अक्टूबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के पर्थ जाएंगे. भारतीय टीम के नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान इसका हिस्सा बनेंगे. टीम इंडिया 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन में होने वाले अपने पहले प्रैक्टिस मैच के लिए यहां 1 सप्ताह तक प्रेक्टिस करेगी.
अभी तक यह पूरी तरह घोषित तो नहीं हुआ है कि यह दोनों के निवास T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हो चुके है. लेकिन मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का नेट प्रैक्टिस के लिए भारतीय T20 वर्ल्ड कप टीम के साथ पर्थ जाना लगभग तय माना जा रहा है.
बुमराह की जगह आए सिराज
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसवीर बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने तो उसके बाद बताया कि वह इंजरी होने के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके हैं.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए बता दिया कि बुमराह को प्रैक्टिस मैच के दौरान 1 दिन पहले पीठ में दर्द की परेशानी थी. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की बात कही.
अगले दिन जिस पर दोबारा के स्ट्रेस फैक्चर की खबर आए उनका T20 वर्ल्ड कप तक फिट होना मुश्किल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में 4 से 6 महीने लग जाएंगे और तब तक वह मैदान पर वापसी नहीं करेंगे. इस परिस्थिति को देखते हुए मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के लिए अगले दो मैचों में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है.