T20 World Cup : वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ फॉर्म में लौटा यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, दूसरी टीमों के लिए बनेगा बड़ा खतरा

Durga Pratap
3 Min Read

T20 World Cup : इस बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ज्यादा अच्छे से खेल पाते हैं। वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वापस अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं। स्टीव स्मिथ ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाते हुए 105 रन की धमाकेदार पारी खेली है। 2020 में भारत के खिलाफ सिडनी में शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ का यह पहला शतक है। स्टीव स्मिथ ने 121 वी इनिंग में अपना यह 12वा शतक लगाया है।

स्टीव स्मिथ एक शानदार बल्लेबाज है और अपनी फॉर्म में वापसी करने के बाद वह दूसरी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रविवार को शतक लगाने के लिए स्टीव स्मिथ ने 131 गेंदें खेली है और 11 चौके तथा एक छक्के की मदद से 105 रन बनाए और अपनी टीम को अच्छे स्कोर पर ले कर गए।

तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के 2 विकेट 16 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे लेकिन उसके बाद में स्टीव स्मिथ ने लबूशने के साथ अच्छी पार्टनरशिप की और पारी को संभाला। स्टीव स्मिथ ने जहां 105 रन बनाए तो लबूशने ने भी 54 रन की पारी खेली इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 42 रन का योगदान दिया। इन सभी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 267 रन बना पाई। जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 242 रन ही बनाए और ऑल आउट हो गई।

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला है। भारतीय टीम भी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। स्टीव स्मिथ का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा है उसी प्रकार विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में आ गए हैं तो भारत के लिए भी अच्छे संकेत दिख रहे हैं। यह दोनों ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो विपक्षी टीम को नाकों तले चने चबवा सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *