तापसी पन्नू उन स्टार लिस्ट में आती है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया है। यहां तक कि अपने फिल्म चूज करने में कोई गलती तक नहीं करती है। देखा जाए तो तापसी पन्नू ने अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री को जितनी भी फिल्में दी है वह सभी सुपर हिट रही है।
फिल्मों में तो ताप्सी पन्नू की खास पकड़ है ही लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि तापसी अपनी हेल्थ को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करती। बाकी सभी अभिनेत्रियों की तरह तापसी पन्नू भी अपनी डाइट के लिए हजारों लाखों का खर्चा करती है। दरअसल कुछ समय पहले तापसी पन्नू का एक इंटरव्यू आया था उस दौरान उन्होंने बताया कि कि वह अपने डायटिशियन पर कितना खर्चा करती है? इतना ही नहीं बल्कि डाइटिशियन के खर्चे के वजह से तापसी पन्नू को अपने घर वालों से कई बार डांट भी पड़ी है।
इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू ने बताया कि उनके पिता ने पूरी जिंदगी कमाई की और अपने परिवार की हर छोटी-बड़ी खुशियों का ध्यान रखा। लेकिन उन्होंने खुद पर कभी भी एक रुपया तक खर्च नहीं किया। आगे चलकर बातों ही बातों में तापसी पन्नू ने बताया कि वह अपने डाइटिशियन पर महीने के 1 लाख खर्च करती है, जिस वजह से उनके पिता कई बार उनसे नाराज भी हुए हैं।
तापसी पन्नू का मानना है हेल्थ का रखना चाहिए ध्यान
तापसी पन्नू का ऐसा मानना है कि बीमार पड़कर हॉस्पिटल में जितना खर्चा करना पड़े उससे बेहतर है कि आप पहले ही अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रख ले। यह तो आप सभी जानते हैं की अभिनेत्रियां अपनी हर फिल्म के लिए अपना अलग-अलग लुक मेंटेन करती है, कई बार उन्हें मोटापा दिखाना पड़ता है तो कभी पतला होना पड़ता है, जिस वजह से उनके डाइट बदलती रहती है।
डाइट बदलने के लिए या डाइट फॉलो करने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेना सही होता है क्योंकि उन्हें पता होता है कि किस चीज से उन्हें नुकसान हो सकता है। यह तो सभी जानते हैं कि आज के वक्त में अपनी हेल्थ को लेकर कभी भी किसी प्रकार का कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए ताकि वे अपना हेल्दी जीवन आसानी से जी पाए।
अब अगर हम तापसी पन्नू के काम की बात करें तो हमने कुछ समय पहले ही तापसी पन्नू की फिल्म ‘बलर’ देखी थी। अब जल्दी ही हमें तापसी पन्नू ‘डंकी’ फिल्म में दिखेंगी और इस फिल्म में शाहरुख खान अहम् किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। देखा जाए तो इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार ही कर रहे हैं। हमारे सूत्रों से पता चला है कि ‘डंकी’ फिल्म इस साल के दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी।