तनुश्री दत्ता की बातों से फैली फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी, दिवालिया हुए बॉलीवुड स्टार्स

Muskan Baslas
3 Min Read

Bollywood Actress Tanushree Dutta : यूं तो बॉलीवुड में हर अभिनेत्री ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. हालांकि तनुश्री दत्ता ( tanushree dutta )  का नाम सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहता है. लेकिन यह एक्ट्रेस काफी समय से लाइम लाइट से कोसों दूर है. वह फिल्म इंडस्ट्री में भले ही सक्रिय ना हो लेकिन सोशल मीडिया ( tanushree dutta on social media ) पर हमेशा एक्टिव रहती है. जब साल 2018 में hashtag metoo आया था तब तनुश्री दत्ता ने कुछ ऐसे खुलासे किए थे. हर कोई यह जानकर काफी हैरान था. उन्होंने केवल कुछ एक्टर्स पर ही नहीं बल्कि टीवी के जाने-माने कलाकार नाना पाटेकर पर भी कई आरोप लगाए थे. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट भी किए जिसे पढ़कर हर कोई हैरान था.

तनुश्री ने खोल दी बॉलीवुड की पोल

उस समय अभिनेत्री इंस्टाग्राम ( tanushree dutta instagram account ) पर सबसे ज्यादा एक्टिव थी. मी टू से संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ही शेयर करती थी. उनके पोस्ट कोई छोटे-मोटे पोस्ट नहीं बल्कि एक लंबा चौड़ा किस्सा होता था.

केवल लोगों पर आरोप ही नहीं बल्कि उन्होंने बॉलीवुड के कई एक्टर को लेकर कई अजीब भविष्यवाणियां ( tanushree dutta forecast ) भी कर दी थी.

 

तनुश्री ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 तक आते-आते अभी प्रोडक्शन हाउस और कलाकार दिवालिया होने लग जाएंगे. उन्होंने इन कलाकारों की एक लिस्ट भी जारी की थी. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आगे चलकर लोगों को काफी कुछ सीखा कर जाएगा.

लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म ( tanushree dutta mettoo ) पर ही कंटेंट सबसे ज्यादा मिलेगा. साउथ की फिल्में भी धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी. बॉलीवुड के सितारे बॉलीवुड को हमेशा के लिए छोड़ने लग जाएंगे.

तनुश्री की भविष्यवाणी हुई सच

हालांकि कुछ पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मचा दिया था. एक पोस्ट वह थी जब उन्होंने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे. उन्होंने पोस्ट में इतना तक कह दिया था कि “अगर भविष्य में मुझे कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और उनके कई दोस्त होंगे” इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया था.

उन्होंने साल 2009 में नाना पाटेकर ( tanushree dutta blame nana pathekar ) के साथ एक फिल्म की थी, इंटरव्यू के दौरान तनुश्री बॉलीवुड को लेकर भविष्यवाणी कर चुकी है. अब देखना यह है उनकी भविष्यवाणी कितनी सच होती है. इसका कोई अर्थ है या नहीं, यह तो भविष्य में ही पता चल सकता है.

Read More : 

करण जौहर मानते हैं रानी मुखर्जी को अपनी भाभी, अजय देवगन से भी है जीजा साली का रिश्ता

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *