टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाला कॉमेडी शो और कोई नही तारक मेहता का उल्टा चश्मा ही है। जिसने सालो साल तक लोगो को हसाया और उनका मनोरंजन किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के हर एक किरदार को लोग भली भाती जानते है। सभी कलाकार काफी शानदार काम करते है। इन्ही में से एक है पोपट लाल, जो कि तूफान एक्सप्रेस में काम करते है और दुनिया हिलाने का दम रखते है। आज हम पोपट लाल की निजी जिंदगी के बारे में ही बात करने जा रहे है।
दरअसल पोपट लाल का असली नाम श्याम पाठक है और वो गुजरात के सूरत के ही रहने वाले है। पोपट लाल टीवी शो में काफी सिंपल लुक में दिखाई देते है और उनका जीवन भी एकदम सादा दिखाया गया है। वो रियल जिंदगी में भी वैसे ही रहना पसंद करते है। हालांकि TMKOC में पोपट लाल की शादी नही हुई है, लेकिन वो रियल लाइफ में शादी शुदा है।
श्याम पाठक ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिग्री ली है और उसी समय सन् 2003 में उनके साथ पढ़ने वाली रेशमी से उन्होंने भाग कर शादी की थी। श्याम पाठक के अब तीन बच्चे भी है और उनका परिवार काफी खुशी खुशी जीवन व्यतीत कर रहे है।
तारक मेहता के अलावा भी किया काफी शो में काम
श्याम पाठक ने TMKOC के अलावा और भी काफी शो और मूवीज में काम किया है। उन्होंने 2007 में एक चीनी फिल्म ‘लस्ट ऑफ कॉमन्स’ में भी एक ज्वेलरी शोपकीपर का किरदार निभाया है। इन्होंने टीवी सीरियल ‘जसू बेन जयंतीलाल की संयुक्त परिवार’ में राजेंद्र जयंतीलाल का किरदार भलीभाती निभाया था। 2009–10 में ही उन्होंने ‘सुख बाय चांस’ नामक टीवी सीरियल में काम किया । उनकी जिंदगी का पासा तब पलटा जब उन्हें 2009 में ही TMKOC में पोपटलाल का किरदार निभाने का ऑफर मिला और तब से सब कुछ आपके सामने है।
अब श्याम पाठक काफी पॉपुलर कलाकार है और सभी लोग उन्हें पोपट लाल के नाम से जानते है। उनका नाम आते ही एक ऐसे व्यक्ति की इमेज सामने आती है, जिसके हाथ में एक छाता है और वो हर किसी से भिड़ने और दुनिया हिलाने की बात करता है। श्याम पाठक टीवी शो के अलावा कई ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर है और काफी चीजों का प्रमोशन भी करते है और एक मोटी कमाई करते है।