Team India : भारतीय फैंस के लिए सामने आयी बुरी खबर, वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा यह खिलाडी

Durga Pratap
3 Min Read

Team India : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी नया साल शुरू हो चुका है और इस साल वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाने वाला है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. साल 2013 के बाद से भारतीय टीम ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, इसलिए टीम इंडिया इस साल का वनडे विश्वकप अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन हाल ही में टीम इंडिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया का विस्फोटक बल्लेबाज टीम से बाहर हो चुका है.

Team India : भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर के दिन भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था और इस समय वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.उनको काफी गंभीर चोटें आई हैं जिनके कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इस साल आईपीएल में भाग नहीं लेंगे. हाल ही में बीसीसीआई की इनसाइड रिपोर्ट से पता चला है कि डॉक्टर के अनुसार इस अपन को ठीक होने में कम से कम 8 से 9 महीने लग सकते हैं. अगर इतना समय लगता है तो वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.

Team India

Team India : वनडे विश्वकप तक ठीक होना मुश्किल

सूत्रों से पता चला है कि ऋषभ पंत को सिर और घुटने में चोट आई है. इसके साथ ही उनके घुटने का लिगामेंट भी फट गया है. लेकिन जब तक उनकी सूजन कम नहीं हो जाती तब तक उनकी एमआरआई स्कैन भी नहीं की जा सकती. लिंगामेंट अधिक पर जाने के कारण वह मैदान पर इतनी भागदौड़ नहीं कर पाएंगे और इस चोट को ठीक होने में कम से कम 8 से 9 महीने लग जाएंगे. इसीलिए ऋषभ पंत की वापसी पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

Team India : बाल बाल बचे थे ऋषभ पंत

जानकारी मिली है कि 30 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे वह रुड़की हाईवे पर थे और उनकी कार अचानक से डिवाइडर से टकरा गई. एक्सीडेंट होते ही कार में तेजी से आग लग गई और ऋषभ पंत भी बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद हरियाणा रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने उन्हें कार से सही सलामत बाहर निकाला और देहरादून के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. लेकिन जल्दी इलाज कराने के लिए उन्हें देहरादून से एयर लिफ्ट कराकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है. आज उनकी घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की गई है जो कि सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और वह जल्दी ही रिकवर कर रहे हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *