Team India: दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले भारत को लग सकता है झटका, कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि यह है वजह

Durga Pratap
3 Min Read

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारत को पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. लेकिन दूसरे मुकाबले से पहले भारत के सामने एक बड़ी समस्या आ सकती है.

यह परेशानी कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि बारिश है. अगले मुकाबले में भारत का जीतना जरूरी है लेकिन बारिश सारा मजा खराब कर सकती है. अब भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति बन चुकी है.

Team India: नागपुर में हो सकती है बारिश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच दूसरा T20 मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. नागपुर में बारिश होने की संभावना है. इसलिए यह भारत के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है.

वेदर डॉट कॉम के अनुसार शाम के 5:00 बजे करीब बारिश होने की संभावना है और शाम 7:00 बजे के बाद बादल छाए रहने की आशंका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा.

1300

अगर बारिश मैच में खलल पैदा करती है तो दोनों टीमों के कुछ ओवर काट लिए जाएंगे. बारिश होने के बाद ओस आने की संभावना भी है. इसलिए शायद पूरे ओवर नहीं हो पाएंगे. टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी.

Team India: सीरीज में 0-1 से पीछे है भारत

मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से हार चुका है. इसलिए भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतकर उम्मीद कायम रखना चाहेगी. लेकिन अगर बारिश आती है तो भारत के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. तब भारतीय टीम रविवार को होने वाला तीसरा T20 मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर कर लेगी. दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरा मुकाबला जीत गई तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

1300

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने का सही प्रदर्शन किया था और टीम को 207 रनों के बड़े स्कोर तक ले कर गए थे. लेकिन भारतीय गेंदबाज इस मैच को जीत में नहीं बदल पाए. भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप की तरह ही इस मुकाबले में भी सबसे ज्यादा रन लुटाए है. टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा को निराश कर रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *