Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के मुख्य और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर बयान दिया है.
टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय स्ट्रेस फैक्चर की परेशानी से जूझ रहे हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. T20 वर्ल्ड कप से पहले इस गेंदबाज का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है.
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेडिकल टीम ने बताया कि जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप सी टीम से बाहर हो गए हैं और उन्हें लगभग ठीक होने में 4 से 6 महीने तक का समय लग सकता है.
जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट लगने के कारण एशिया कब से भी बाहर रहे थे. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के लिए टीम टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था. लेकिन वह पहला T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.
लेकिन अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह अभी T20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर नहीं हुए हैं. वर्ल्ड कप आने में अभी कुछ समय बचा हुआ है.’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा था कि जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका खिलाफ खेली जा रही सीरीज से स्ट्रेस फैक्चर की परेशानी के कारण बाहर कर दिया गया है.
इसके आगे उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबलों में भी शामिल नहीं किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मैचों के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से यह बयान दिया गया है कि जसवीर बुमराह T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. यह खबर सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को थोड़ी राहत मिली है.