कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ के हालिया एपिसोड में तहसीन पूनावाला ने अपनी जिंदगी के ऐसे राज से पर्दा उठाया जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया। तहसीन पूनावाला भी अन्य कई कैदियों के साथ नॉमिनेट हुए थे और सभी को बचने का एक मौका दिया गया। इस मौके का फायदा कैदी सबसे पहले बजर बजाकर अपनी जिंदगी का एक सबसे बड़ा राज बताकर ले सकते थे। तहसीन ने बिना देर किए सबसे पहले बजर दबा दिया और फिर उन्होंने जो बताया उसे सुनकर शायद आपको भी यकीन नहीं होगा।

तहसीन पूनावाला ने खोला बड़ा राज
तहसीन ने बताया, ‘भारत के एक टॉप इंड्रस्ट्रियलिस्ट ने मुझे एक ऑफर दी थी कि मैं उनकी पत्नी के साथ सोऊं।’ तहसीन पूनावाला ने बताया कि बिजनेसमैन ने शर्त रखी थी कि वह ये सब होते हुए देखेंगे। इस काम के लिए देश के उस सबसे बड़े बिजनेसमैन का पूरा नाइटक्लब बुक किया गया था और जब तहसीन उनकी पत्नी के साथ वक्त गुजार रहे थे तब वह बिजनेसमैन ये सब कुछ देख रहे थे।
तहसीन ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है। कंगना रनौत के पूछने पर तहसीन पूनावाला ने कहा कि उन्होंने ये सब एन्जॉय किया, हालांकि उन्होंने बिजनेसमैन के नाम का खुलासा नहीं किया। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पूरा एपिसोड MX प्लेयर और ALT बालाजी पर बिना किसी भी सब्सक्रिप्शन के देखा जा सकता है। जाहिर तौर पर तहसीन की जिंदगी का ये राज बताने से पहले उन्होंने बहुत सोचा होगा लेकिन बता दें कि ये सीक्रेट भी उन्हें एविक्शन से नहीं बचा सका।
चक्रपाणि के बाद पूनावाला हुए एविक्ट
तहसीन पूनावाला ‘लॉकअप’ से एविक्ट होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट हैं। इससे पहले स्वामी चक्रपाणि इस रियलिटी टीवी शो से बाहर हो चुके हैं। अब तहसीन पूनावाला को अपनी टीम का साथ नहीं मिलने के चलते शो से बाहर होना पड़ा है। मालूम हो कि तहसीन पूनावाला एक मशहूर पॉलिटिकल एनालिस्ट हैं जो कि कई कारणों से विवादों में रह चुके हैं। कंगना रनौत के शो में उनका सफर बहुत लंबा नहीं रहा।
View this post on Instagram
कैप्टिविटी रियलिटी शो है ‘लॉकअप’
बिग बॉस की तरह कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ भी एक कैप्टिविटी बेस्ड शो है। MX Player और ALTBalaji पर इस शो का प्रसारण 27 फरवरी से शुरू किया गया और इस शो में कुल 15 कंटेस्टेंट हैं जिन्हें बुनियादी जरूरतों के लिए कंगना रनौत के आदेशों और उनके द्वारा दिए गए टास्क पूरे करने होते हैं। कंगना रनौत के शो में निशा रावल, मुनव्वर फारुकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा और सिद्धार्थ शर्मा जैसे कंटेस्टेंट शुमार हैं।