Television Industry : आए दिन हम बॉलीवुड से जुड़ी खबरें सामने लेकर आते हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे टीवी स्टार्स के बारे में, जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। दरअसल हम बात करने जा रहे हैं, उन सात बहुओं के बारे में जिन्होंने अनपढ़ बहू का किरदार निभाया था, लेकिन निजी जिंदगी में वह काफी ज्यादा पढ़ी लिखी है। आइए देखते हैं इस लिस्ट में किन-किन अभिनेत्रियों का नाम शामिल है?
जिया मानेक
हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं गोपी बहू के बारे में जिनका असली नाम जिया मानेक है। गोपी बहू का किरदार निभाते हुए उन्हें अनपढ़ बहू का किरदार निभाना पड़ा था। यहां तक कि आपने देखा था कि एक बार गोपी बहू ने लैपटॉप को पानी से धो दिया था, जिस वजह से उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा था। लेकिन निजी जिंदगी में जिया ग्रेजुएट है, यहां तक कि उन्होंने मार्केटिंग में एजुकेशन कंप्लीट की थी।
देवोलीना भट्टाचार्जी
जब जिया मानेक ने ‘साथ निभाना साथिया’ शो को छोड़ दिया था तो उसके बाद हमें नई गोपी बहू देखने मिली थी, जिनका नाम देवोलीना भट्टाचार्जी था। यह तो आप सभी जानते हैं कि शो के आखिर तक देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। लेकिन आप लोगों की जानकारी अपने बता दें कि निजी जिंदगी में देवोलीना ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।
रुपाली गांगुली
इन दिनों ‘अनुपमा’ सीरियल जोरों शोरों से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है। लेकिन अगर हम इनकी बात करें तो अनुपमा यानि की रूपाली गांगुली निजी जिंदगी में काफी पढ़ी-लिखी अभिनेत्री है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रूपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट और थिएटर में ग्रेजुएशन किया है।
दिशा वकानी
हम बात करते हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की जान दयाबेन के बारे में। दयाबेन को जेठालाल बार-बार सातवीं फेल का ताना मारते रहते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि असल जिंदगी में दिशा वकानी ने गुजरात कॉलेज से कॉलेज ड्रामा में ग्रेजुएशन किया है।
शुभांगी अत्रे
अब हम बात करते हैं गलत अंग्रेजी बोलने वाली अंगूरी भाभी के बारे में जिन्होंने गलत अंग्रेजी बोल बोल कर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। शो में अनपढ़ महिला का किरदार निभा रही अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे ने असल जिंदगी में एमबीए किया है।
रुबीना दिलैक
अब हम बात करते हैं रुबीना दिलैक की जिन्होंने ‘छोटी बहू’ शो से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। इस शो के दौरान रुबीना दिलैक को अनपढ़ महिला का किरदार निभाना पड़ा था, लेकिन असल जिंदगी में रुबीना दिलैक इंग्लिश में ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुकी है।