एक जमाने में टीवी पर राज करती थीं ये हसीनाएं, अब खाली बैठकर काट रही हैं अपने दिन

Muskan Baslas
5 Min Read

Television Actress Upcoming Project : आप अच्छी तरीके से जानते होंगे कि आजकल टीवी एक्ट्रेस, बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा कमाने लगी हैं. लोगों के बीच टीवी एक्ट्रेस की पॉपुलरिटी, बॉलीवुड एक्ट्रेस से काफी ज्यादा है. टीवी एक्ट्रेस ( popular television actresses )  को हर घर में उसी नाम से पहचाना जाता है जिस नाम का किरदार वह निभाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जो एक समय में छोटे पर्दे पर टॉप अभिनेत्रियों ( top television actress ) में गिनी जाती थीं लेकिन आज उनके पास कोई काम नहीं है. वह खाली बैठकर अपने घर में दिन काट रही हैं.

रुबीना दिलैक ( rubina dilaik ) 

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर आने वाले नाम की चर्चा करें तो रुबीना दिलैक ( rubina dilaik ) का नाम सबसे पहले आता है. रुबीना दिलैक ने जी टीवी के धारावाहिक “छोटी बहू” से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें सीरियल “सास बिना ससुराल” में अच्छी भूमिका करने को मिली लेकिन उनके “शक्ति अस्तित्व के एहसास की” सीरिअल ने उन्हें पूरे भारत में फेमस कर दिया.

दुनिया की नजरों में वह तब आयीं जब उन्होंने बिग बॉस 14 ( rubina dilaik in bigboss 14 ) के घर जाने के लिए हां की थी. बिग बॉस जीतने के बाद रुबीना दिलैक का कुछ पता नहीं है. हालांकि उसके बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो भी किया था. लेकिन अब स्क्रीन से पूरी तरीके से गायब हो चुकी है.

दिव्यंका त्रिपाठी ( divyanka tripathi ) 

छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत और जानी-मानी अदाकारा दिव्यंका त्रिपाठी ( divyanka tripathi ) के पास अभी कोई प्रोजेक्ट नहीं है. ऐसा कोई नहीं है जो उन्हें नहीं जानता हो.

छोटा पर्दा हो या सोशल मीडिया दोनों पर ही दिव्यंका ( divyanka tripathi famous serial )  काफी ज्यादा एक्टिव रहती थी. आपको बता दें दिव्यंका त्रिपाठी ने जी टीवी के सीरियल “बनू मैं तेरी दुल्हन” से डेब्यू दिया था. उसके बाद उन्होंने “तेरी मेरी लव स्टोरी”, “मिस्टर एंड मिसेज इलाहाबाद” जैसे कई सुपरहिट शो में नजर आयीं. इन शो के बाद दिव्यंका त्रिपाठी “खतरों के खिलाड़ी 12” में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन इस समय देखा जाए तो दिव्यांका त्रिपाठी के पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है. वह अपने घर पर फैमिली टाइम स्पेंड कर रही हैं.

निया शर्मा ( nia sharma ) 

काली एक अग्निपरीक्षा” और “जमाई राजा” जैसे सुपरहिट शो देने वाली निया शर्मा ( nia sharma ) भले ही आज किसी पहचान की मोहताज ना हो लेकिन वह इस वक्त घर में खाली बैठी हुई है.

हालांकि “नागिन4” करने के बाद में काफी पॉपुलर हुई थी. इसके बाद वो झलक दिखला जा  में पार्टिसिपेंट के रूप में नजर आयी. लेकिन अब उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट ( nia sharma new project ) नहीं है.

अंकिता लोखंडे ( ankita lokhande ) 

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद अंकिता लोखंडे ( ankita lokhande ) काफी सुर्खियों में रही थी. इससे पहले वह सीरियल “पवित्र रिश्ता” को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी. इसके बाद उन्हें एक शो एक थी नायिका भी मिला.

साल 2021 में पवित्र रिश्ता के सीक्वल में भी वह दिखाई दी थी लेकिन यह ज्यादा अच्छा नहीं चल पाया. उसके बाद उन्होंने विक्की जैन के साथ मिलकर स्मार्ट जोड़ी में भी पार्टिसिपेट किया. फ़िलहाल उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है. वह विकी जैन के साथ अपनी मैरिड लाइफ ( ankita lokhande married life ) एंजॉय कर रहीं हैं.

दीपिका कक्कड़ ( deepika kakkar ) 

शादी के बाद दीपिका ( deepika kakkar ) ने टीवी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है लेकिन जब उन्होंने छोटे पर्दे को छोडा था तब उन्होंने कई सीरियल दिए. “ससुराल सिमर का” से वह काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुई थी. 3 साल से यह जानी-मानी एक्ट्रेस यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करते हुए दिखाई देती है. उनकी ब्लॉगिंग लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है.

Read More : 

सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं यह फिल्में, झकझोर देने वाली थी इन फिल्मों की कहानियां

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *