सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर कर देना आपके गले ही हड्डी बन सकता है। ऐसा ही कुछ पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना की एक एक्ट्रेस के साथ हुआ। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने 7 साल के बच्चे के साथ न्यूड तस्वीर शेयर कर दी जिससे बाद बवाल मच गया। इस तस्वीर की वजह से अभिनेत्री पर केस हुआ और कोर्ट ने उन्हें 90 दिनों तक जेल में रहने की सजा सुनाई है।
बेटे के जन्मदिन पर उसके साथ खिंचवाई थी न्यूड फोटो
एक्ट्रेस रोसमोंड ब्राउन, जिन्हें अकुपम पोलो के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन के खास मौके पर उसके साथ न्यूड फोटोशूट करवाया था और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। इस तस्वीर में रोसमंड ने कुछ भी नहीं पहना था और उनके 7 साल के बेटे ने सिर्फ शॉर्ट्स पहना हुआ था।
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय अकुपम पोलो एक सिंगल मॉम हैं और उन्होंने पिछले साल जून के महीने में अपने बेटे के सातवें जन्मदिन के मौके पर न्यूड फोटोशूट कराया था। जिसमें वह अपने बेटे का हाथ थामे बैठी हुईं थीं। इन तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इसे लेकर काफी बवाल भी मचा था। मामला इतना बढ़ गया था कि ये मसला अदालत तक पहुंच गया।
कोर्ट ने खारिज की रोसमंड ब्राउन की अपील
राजधानी अकरा स्थित एक अदालत ने अभिनेत्री के कृत्य को गंभीर माना है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अकुपम पोलो ने सोशल प्लेटफॉर्म पर अश्लील पोस्ट की है। उन्होंने जो कुछ किया वह घरेलू हिंसा की श्रेणी में भी आता है, जहां किसी व्यक्ति की गोपनीयता और सम्मान को नुकसान पहुंचाया जाता है। न्यायाधीश क्रिस्टियाना कैन ने पोलो से सवाल पूछा कि क्या उन्होंने न्यूड फोटो पोस्ट करने से पहले अपने बेटे से अनुमति मांगी? क्या उन्होंने अपने बच्चे के अधिकार का सम्मान किया?
न्यायाधीश ने आगे कहा कि अकुपम पोलो ने बिना अपने बेटे की इजाजत के न्यूड फोटो पोस्ट की, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। अदालत ने माना कि पोलो सिंगल मदर हैं और उनके जेल जाने से उनके बेटे को परेशानी होगी, लेकिन यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में सजा देना भी जरूरी है। जिससे अन्य लोगों को सबक मिल सके।
वहीं, इस मामले में एक्ट्रेस की वकील ने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि अकुपम पोलो ने जो कुछ किया उसके लिए 90 दिन जेल की सजा बहुत ज्यादा है और हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।