रणवीर सिंह को कई बार बिना कपड़ों के देख चुकी है एक्ट्रेस, एक बार तो उतार दी थी पैंट

Shilpi Soni
3 Min Read

रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं। ‘बैंड बाजा बारात’ फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर फैंस के चाहते हैं। ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर अभिनेता आज दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे है।

 

रणवीर प्रोफेशनल जिंदगी में ही नहीं निजी जिंदगी में भी अव्वल हैं। रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के दीवाने हैं, वो जहां भी जाते हैं उनका साथ नहीं छोड़ते। दोनों की बॉन्डिंग देखकर लगता है कि ये एक-दूजे के प्यार में कितने डूबे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई बार रणवीर को बिना कपड़ों के देखा है।

रणवीर सिंह की कमाल की फिजीक का हर कोई दीवाना है और रणवीर भी अपनी इस बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते… लेकिन एक्टर की इसी आदत की वजह से एक एक्ट्रेस परेशान हो चुकी है और उन्होंने रणवीर की वैनिटी वैन में आना बंद कर दिया है क्योंकि वो उन्हें कई बार बिना कपड़ों के देख चुकी हैं। इस एक्ट्रेस को अब रणवीर की वैनिटी वैन में जाने से डर लगने लगा है।

रणवीर की वैनिटी वैन में जाने से लगता है डर

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो है परिणीति चोपड़ा। गौरतलब है कि परिणीति और रणवीर एक साथ कई फिल्मों में दिख चुकें हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ भी रणवीर के साथ ही थी। बीते कुछ साल पहले ही वो फिल्म ‘किल दिल’ में दिखी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति ने फिल्म ‘किल दिल’ के प्रमोशन के दौरान ही ये चौंकाने वाला खुलासा किया था।

Ranveer Singh Flaunts His Chiseled Ripped Physique In Steamy Hot Shirtless  Pictures Fans Go Crazy | See Pics

एक्ट्रेस बताती हैं कि वो किसी के भी मेकअप वैन में आराम से चली जाती हैं और फिर बताती हैं कि वो हैं लेकिन रणवीर की वैन में जाने से पहले उन्हें सोचना पड़ता है। इसके पीछे की वजह ये नहीं है कि वो वाशरूम में हैं या सो रहे हैं। बल्कि इसकी वजह ये होती है कि वो कपड़ों में हैं या नहीं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार नहीं, बल्कि ऐसा कई बार हो चुका है। जब उन्होंने रणवीर की वैन में एंट्री की हो और वो बिना कपड़ो के हों।

पब्लिक में उतारी पैंट

Ranveer Singh की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि रणवीर को पब्लिक में अपनी पैंट उतारना पसंद है। उन्होंने रणवीर के साथ ‘हैप्पी बड्डे’ सॉन्ग की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपना मेकअप कर रही थी और जब इसके बाद पीछे मुड़ी तो रणवीर पैंट उतारकर खड़े थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *