राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहीं एक्ट्रेस मीरा जैस्मीन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मीरा भले ही अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं लेकिन आज भी वो अपनी खूबसूरती से 25 साल की किसी भी अदाकारा को टक्कर दे सकती हैं।
मीरा ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म सुथराधारन से की थी जिसके बाद उन्होंने शिवानी, प्रियंवदा, जेनी, कमला, शाहिना जैसी सुपरहिट फिल्मोंं में काम किया। एक्ट्रेस को पादम ओन्नू: ओरु विलापम से शाहीना के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था।
फिल्मी करियर में कई पुरस्कार किए अपने नाम
एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी के दम पर साउथ इंडस्ट्री में कई सुपर हिट्स फिल्में दी और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। मीरा को साल 2003 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा उन्होंने केरल राज्य पुरस्कार भी जीता, जो उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दिया गया था। बता दें कि एक्ट्रेस पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं। उन्होंने कभी भी एक फिल्म स्टार बनने का सपना नहीं देखा था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
उन्होंने कहा था कि वो एक बेहद सिंपल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं एक बहुत ही साधारण लड़की थी। मैंने सपने में कभी नहीं सोचा था कि मैं इस प्रोफेशन में काम करूंगी। मैंने कभी स्कूल प्ले में भी काम नहीं किया था..हालांकि मुझे मौका मिला और मैंने काम को करने का सोचा।’
एक्ट्रेस मीरा जैस्मीन का जन्म कुट्टपुझा गांव में हुआ। वो पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई विहार, थिरुवल्ला और मर्थोमा आवासीय विद्यालय, तिरुवल्ला से की। बता दें कि मीरा मलयालम फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्होंने रन फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था। अब एक्ट्रेस एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। मीरा अब निर्देशक साथियान अंतिकाड की मलयालम फिल्म मकल से पर्दे पर वापसी करेंगी।