टीवी की दुनिया में अक्सर आपने जो़ड़ियां बनते देखी होगी।लेकिन इन जोड़ियों में कुछ ऐसी निकली जिन्होंने अपने साथी पर कुछ दिनों बाद हैरसमेंट करने का इल्जाम लगाया।
कई मामलों में जनता पीड़िता के साथ दिखी । लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जब महिला कलाकारों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया। आईए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में।
श्वेता तिवारी
कसौटी जिंदगी से चर्चा में आई श्वेता तिवारी एक जानी मानी अभिनेत्री है। लेकिन शादी के कारण को कई बार सुर्खियों में आ जाती है। उनकी दो-दो शादियां टूट चुकी है। दोनों ही शादी में उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया।
डिंपी गांगुली
डिंपी गांगुली और राहुल महाजन एक शो में एक दूसरे के करीब आए। लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच जोरदार लड़ाईयां होने लगी। इन सबके बावजूद डिंपी को ही खरी खोटी सुनने को मिली थी।
दलजीत कौर
दलजीत कौर ने अपने पति शालीन भनोट पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। लेकिन जब वो बिग बॉस में आई तो लोगों ने उन्हें ही ट्रोल और टारगेट किया गया।
मंदाना करीमी
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने भी अपने पति और ससुरालवालों पर कई इलज़ाम लगाए थे।लेकिन इससे उन्हें लोगों की सहानूभूति नहीं मिली उल्टा जनता ने मंदाना को ही गलत ठहरा दिया।
निशा रावल
निशा रावल ने करण मेहरा पर हाल ही में मारपीट का आरोप लगाया। जिसके कारण करण को जेल भी हुई। लेकिन इन सब के बावजूद जब करन ने अपना पक्ष रखा तो लोगों ने निशा को ही गलत समझा
वाहबिज
टीवी एक्ट्रेस वाहबिज और विवियन डीसेना की शादी सिर्फ चार साल ही चली । दोनों का तलाक हो चुका है। लेकिन जब वाहबिज ने विवियन पर आरोप लगाए तो जनता ने उन्हें ही गलत ठहरा दिया।