इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है, लेकिन इस समय बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 की एक टीम का कप्तान मैच के बीच में ही बदल गया है जिससे सभी फैंस बहुत ज्यादा हैरान हो गए हैं तो चलिए जानते हैं इस टीम के बारे में
एडेन मार्करम की हुई वापसी
आपको बता दें कि जब सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 2 अप्रैल को पहला मुकाबला हुआ था तो उस समय सनराइजर्स की टीम के कप्तान मौजूद नहीं थे अब इस टीम के कप्तान की वापसी हो गई है जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का कप्तान आईपीएल के बीच में बदल गया है। बता दें एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के बतौर कप्तान है।
एडेन की अनुपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद की डोर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के हाथ में थी और भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में सनराइजर्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स की टीम से बहुत ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स की टीम मैच के दौरान 72 रनों से हार गई थी। अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एडेन मार्करम (जोकि साऊथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज है) के आने की टीम की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
तीन खिलाडियों ने बनाया टीम को मजबूत
आपको बता दे एडेन मार्करम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से 175 रनों की शानदार पारी खेली है। अब यह अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ आईपीएल में आ गए हैं। अब फैंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी एडेन के बल्ले से चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलने वाली है।
And we all go, ProteYAAAAAS! 🤩 @AidzMarkram | #OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 pic.twitter.com/RGZjtM7DDP
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 4, 2023
एडेन मार्करम के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में तेज गेंदबाज मार्को यानसेन और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन में भी एंट्री ले ली है। साउथ अफ्रीका के यह सभी खिलाड़ी नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेल रहे थे जिसके कारण आईपीएल के पहले मैच में दिखाई नहीं दिए। बता दें कि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच यह वनडे सीरीज 2 अप्रैल को खत्म हो चुकी है। इसके बाद यह सभी खिलाड़ी भारत आ गए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए हैं। एडेन मार्करम, मार्को यानसेन और हेनरिक क्लासेन के आने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बहुत मजबूत हो गयी है।