90’s में दूरदर्शन पर बच्चों के बीच सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ बेहद पॉपुलर था। दूरदर्शन पर इसके शुरुआती 30 एपिसोड दिखाए गए थे। उसके बाद 2000 से ये सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था। संजू का किरदार और उसकी वो जादुई पेंसिल आज भी कोई देख ले तो अपने बचपन के दिनों में लौट जाएगा। याद है कैसे संजू अपनी जादुई पेंसिल से सारी समस्याओं का हल निकाल लेता था। तो चलिए अब आप देखिए शो के वो चहेते बाल सितारे बड़े होकर कैसे दिखते हैं।
हंसिका मोटवानी
सीरियल की करुणा यानी हंसिका मोटवानी को तो अब अच्छे से पहचान गए होंगे। हंसिका मोटवानी हिंदी फिल्मों के साथ साथ तेलुगू फिल्मों में भी जाना माना नाम बन चुकी हैं। आज हंसिका का जन्मदिन है। हंसिका ने अब तक करीब 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हंसिका मोटवानी अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
किंशुक वैद्य
बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले किंशुक वैद्य की तस्वीर देखते ही आपको ‘शाका लाका बूम बूम’ का संजू याद आ जाएगा। जी हां, वही संजू जिसकी मैजिक पेंसिल के 90 के दशक में हम सभी दीवाने थे। इसका लीड किरदार संजू को निभाने वाले किंशुक वैद्य अब ऐसे दिखते हैं। किंशुक की हसरत फाइटर प्लेन उड़ाने की थी लेकिन चश्मा लगने की वजह से उनका ये सपना अधूरा रह गया और वह एक्टिंग की दुनिया में आ गए।
मधुर मित्तल
सीरियल का कॉमेडी कैरेक्टर माना जाने वाला टीटो यानी मधुर मित्तल। ये स्लमडॉग मिलेनियर, वन टू का फोर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
रीमा वोहरा
संजना का किरदार निभाने वाली ये हैं रीमा वोहरा जो सीरियल की स्टाइलिश लड़की मानी जाती थी। इन्होंने बड़े होकर भी सीरियलों में काम करना जारी रखा। आपने सीरियल न आना इस देस लाडो, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, यम हैं हम में इनका काम देखा ही होगा।
अदनान जेपी
शाका लाका बूम बूम में सबसे डरपोक लड़के का किरदार निभाने वाला जग्गू यानी अदनान जेपी बड़े होकर ऐसे दिखते हैं।
आदित्य कपाड़िया
संजू का दोस्त झुमरू याद ही होगा। ये हैं आदित्य कपाड़िया जिन्होंने इस किरदार को निभाया था। बड़े होकर भी इन्होंने सीरियल एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, अदालत, बड़े अच्छे लगते हैं और सूर्यपुत्र कर्ण में काम किया है।