सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती है. जिसके बारे में जानने के लिए हम पूरी तरह से बेताब हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची की तस्वीर वायरल हुई है. हर कोई उस बच्ची के बारे में जानने को उत्सुक है. फोटो में दिखने वाली यह तस्वीर और किसी की नहीं बल्कि एक समय की मशहूर एक्ट्रेस है. जिसकी खूबसूरती के दीवाने हो जाते हैं फैंस..
अब हम आपको बताएंगे कि यह फोटो में दिखने वाली बच्ची और कोई नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस है. जिसने लाखों लोगों के दिल पर राज किया है. यह पहली बार इमरान हाशमी के साथ पर्दे पर देखी गई थी. प्यारी सी बच्ची और कोई नही बल्कि फेमस एक्ट्रेस तनुश्री की बचपन की फोटो है जिसने अपने पहली ही फिल्म में लोगों को दीवाना बना दिया था.
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कई फिल्मों में काम किया है. एक समय था जब तनुश्री दत्ता की खूबसूरती के चर्चे हर तरफ हुआ करते थे. उनकी शानदार वह बोल्ड तस्वीरों ने लोगों को भव कर दिया था. इन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ मैं धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के एक गाने की वजह से एक ही दिन में वह बॉलीवुड स्टार बन गई थी..
तनुश्री दत्ता ने मात्र छोटी सी उम्र में ही कई तरह के अवार्ड जीत चुकी है. ‘फेमिना मिस इंडिया’ अवार्ड को तो इन्होंने 20 साल की उम्र में ही प्राप्त कर लिया था. इमरान हाशमी के आशिक बनाया आपने’ गाने के बाद तो इनकी चर्चा हर एक सोशल नेटवर्क पर हो चुकी थी क्योंकि इस गाने में इन्होंने बहुत ही बोल्ड और रोमांटिक सीन दिए थे.
इस गाने के हिट होने के बाद बॉलीवुड में तो उनकी मांगों और बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘चॉकलेट’ और ‘अपार्टमेंट’ जैसी फिल्मों में इससे भी बेहतरीन सीन दिए. तनुश्री दत्ता आखरी बार पर्दे पर 2010 में दिखाई दी थी उनकी आखिरी फिल्म “द सेवियर’ थी. इस फिल्म के बाद वे दोबारा कभी बॉलीवुड में दिखाई नही दी.