देश में कई ऐसे पुलिस हैं जिनकी फिटनेस देख सब हैरान हो जाते है। ऐसे पुलिस वाले आम लोगों के लिए एक रोल मॉडल बनते हैं और कई लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं. ऐसे ही एक पुलिस वाले का नाम है रोहित जांगिड़। रोहित जयपुर के रहने वाला है और राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है। रोहित एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय पदक भी जीते हैं।
6 पैक एब्स वाले पुलिस मैन रोहित जांगिड़ ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अपना फिटनेस सफर, डाइट रूटीन और पूरा वर्कआउट और फिटनेस प्लान शेयर किया है. एक अनफिट लड़का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसे बना? उनके इस सफर की कहानी अब वायरल हो रही है। अच्छे-अच्छों को कॉम्पलेक्स देने के साथ-साथ 6 पैक एब्स बनाकर यह पुलिसकर्मी अब अपने पुलिस वाले की शान बन गया है। वह राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं को फिट रहने का संदेश दे रहे हैं। रोहित वेजिटेरियन फूड यानी वेज डाइट लेते हैं। सेलिब्रिटी बनने के बाद भी वह रोजाना जिम में पसीना बहाते रहते हैं।
View this post on Instagram
रोहित जब 9वीं क्लास में उनका वजन महज 40 किलो था। इस कारण स्कूल में साथी लड़के उसका मजाक उड़ाते थे। रोहित ने कहा, ‘जब मैंने वुशु सीखने के लिए अपने रोल मॉडल से इजाजत मांगी तो उन्होंने मेरा साथ दिया। सबसे पहले मुझे बताया गया कि वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट और मल्टीविटामिन खाएं। नए आहार का पालन किया और परिणाम प्राप्त किया। इसके बाद भोपाल की वुशु प्रतियोगिता में जीवन का पहला पदक मिला। हमेशा ताने को अपनी ताकत बनाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रोहित को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से बेस्ट प्लेयर स्टेट का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके साथ ही उन्हें वीर तेजा अवॉर्ड, राइजिंग स्टार अवॉर्ड से नवाजा गया है। नेशनल मेडल मिलने के बाद साल 2018 में उन्हें राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिली। रोहित जांगिड़ का कहना है कि वह आज भी दिन में दो बार यानी सुबह और शाम 2-2 घंटे वर्कआउट करते हैं।