टीवी का चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 खत्म हो चुका है । लेकिन ये शो जीतने वालों से ज्यादा प्रतियोगिता हार चुके लोगों के लिए लकी रहा है।
इंडियन आइडल के इतिहास को देखे तो ये बात आपको सच लगेगी । सिर्फ आइडल ही नहीं दूसरे शोज के प्रतिभागियों की किस्मत हारने के बाद ही चमकी ।
आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ सिंगर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने रियलिटी शो तो नहीं जीता लेकिन जीतने वालों से ज्यादा शोहरत हासिल की ।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नेहा कक्कड़ का ही ले लेते हैं।’इंडियन आइडल’ के जजों के पैनल में रह चुकीं नेहा कक्कड़ ‘इंडियन आइडल 2’ में बतौर कंटेस्टेंट आईं थीं। उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं। आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा बॉलीवुड की सबसे कामयाब सिंगर्स में से एक हैं।
अरिजीत सिंह का नाम भी इसी सूची में शामिल है। अरिजीत सिंह साल 2005 में आए सिंगिंग रिएलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ का हिस्सा थे। श्रेया घोषाल की तरह, संजय भंसाली ने इस शो के मंच पर उनकी आवाज को नोटिस किया और उन्हें काम की पेशकश की।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मोनाली ठाकुर साल 2005 की ‘इंडियन आइडल’ में टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। हालांकि वो टॉप 8 में जगह नहीं बना सकीं लेकिन आज वो भी नेहा की तरह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
अंतरा मित्रा, दर्शन रावल, अरमान मलिक जैसे सिंगर्स भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने संगीत रियलिटी शो में भाग लिया लेकिन खिताब नहीं जीत सके। आज वे इन शोज के विनर्स से कहीं ज्यादा फेमस हैं और नाम कमा रहे हैं।