बांग्लादेश रेलवे, बांग्लादेश की राज्य की सरकारी स्वामित्व वाली और सरकारी प्रबंधित परिवहन एजेंसी है. 2009 में, इसमें लगभग 34,168 कर्मचारी थे. बांग्लादेश रेलवे प्रणाली की लंबाई लगभग 2,855 मार्ग किमी है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जहां तीन रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और इस ट्रैक को क्या कहा जाता है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.
किस देश में तीन रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और क्यों?
बांग्लादेश रेलवे को मिनिस्ट्री ऑफ बांग्लादेश के द्वारा गवर्न किया जाता है, जिसमें टोटल रूट की लंबाई लगभग 2,855 मार्ग किमी, जिसमें मीटर गेज (Meter Guage) हैं, ब्रॉड गेज (Broad Guage) हैं और रेलवे ट्रैक ड्यूल (dual) ब्रॉड गेज डबल रूट हैं. Yards sidings में डबल लाइन पर ट्रैक सहित चलने वाले ट्रैक भी हैं. संक्षेप में ड्यूल गेज (dual guage), ब्रॉड गेज और मीटर गेज से मिलकर बनता है. इसलिए ही तो इसे मिक्स्ड गेज भी कहा जाता है. यानी बांग्लादेश में तीन रेलवे ट्रैक का उपयोग किया जाता है.धीरे-धीरे बांग्लादेश में रेलवे का विस्तार हो रहा है. जब मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन होने लगा तब बांग्लादेश रेलवे इतनी दूर तक फैले मीटर गेज के रेलवे नेटवर्क को बंद नहीं करना चाहती थी क्योंकि इस परिवर्तन से सिर्फ रेलवे ट्रैक ही नहीं उसके साथ-साथ कोच, लोकोमोटिव और सारी चीजों को परिवर्तन करना पढ़ता. इसलिए बांग्लादेश रेलवे ने dual रेलवे ट्रैक का विस्तार किया.
dual रेलवे ट्रैक क्या होता है?
dual रेलवे ट्रैक एक ऐसा रेलवे ट्रैक होता है जो दो अलग-अलग गेज के ट्रेन को चालाने में सक्षम होता है. इसे कबी-कभी मिक्स्ड गेज (Mixed guage) भी बोला जाता है यानी ब्रॉड गेज और मीटर गेज को मिलाकर जो ट्रैक बनता है उसे dual गेज कहा जाता है.
जानें दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के बारे में
एक dual गेज रेलवे ट्रैक में तीन रेल होते हैं जिसमें दो में गेज वाले रेल होते हैं ओर तीसरा कॉमन होता है जो दोनों अलग-अलग गेज के ट्रेन के लिए काम में आता है. साथ ही हम आपको बता दें कि कभी-कभी फोर रेल का भी दो आउटर और दो इनर में इस्तेमाल किया जाता है यानी कभी-कभी dual गेज बनाने के लिए दो बाहरी और दो आंतरिक रेलों का उपयोग करके चार रेल ट्रैक की आवश्यकता होती है.