बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं – एक इंटरव्यू के दौरान कनिका ने बताया था की पहली शादी के बाद कितना बुरा समय देखा था और झेलना पड़ा था डिप्रेशन

Ranjana Pandey
4 Min Read

बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लंदन में बिजनेसमैन गौतम हाथीरमणि के साथ शादी की है. कनिका की मेहंदी से लेकर शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. शादी में कनिका के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. कनिका की शादी इसलिए भी चर्चा में थी क्योंकि ये उनकी दूसरी शादी है. आज वो भले ही बॉलीवुड की बड़ी सिंगर बन गई हों पर एक समय ऐसा था जब उनको काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा.

‘बेबी डॉल’, ‘देसी लुक’ और ‘ऊ बोलेगा या ऊ ओ बोलेगा’ जैसे गानों से शोहरत हासिल करने वाली कनिका कपूर का जीवन आसान नहीं रहा. पहली शादी का टूटना और 3 बच्चों की देखभाल करना एक समय पर कनिका के लिए काफी मुश्किल रहा. कनिका की पहली शादी एनआरआई राज चंदौक से हुई थी, लेकिन दोनों ने तलाक ले लिया था. शादी के बाद उनके तीन बच्चे अयान, समारा और युवराज हैं. कनिका पहले पति से तलाक लेने के बाद ही मुंबई आई थीं और अपना गाना ‘जुगनी जी’ रिलीज किया. इस गाने ने कनिका की किस्मत पलट दी और आज वो मशहूर सिंगर में शामिल हैं. बॉलीवुड में धाक जमाने का सफर भी कनिका के लिए आसान नहीं था. उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.

43 साल की कनिका कपूर की पहली शादी साल 1997 में हुई थी. तब वो महज 18 साल की थीं. उनकी शादी एनआरआई बिजनेसमैन राज चंदोक के साथ हुई थी. साल 2011 में दोनों के बीच मतभेद हो गए थे और 2012 में वे अलग हो गए. तलाक के बाद कनिका ने अकेले अपने तीनों बच्चों को पाला है.

एक इंटरव्यू में कनिका ने बताया था, ‘मैं एक बहुत छोटी पत्नी, एक यंग मां और फिर एक बहुत छोटी सिंगर मॉम बन गई थी. मैंने छोटी उम्र में ही सबकुछ देख लिया था. लंदन में रहना और अकेले तीन बच्चों की परवरिश करना बहुत महंगा था. मैंने लड़ाई नहीं की. मैं दूर चली गई. खराब शादी से गुजरना मुश्किल था, लेकिन ज्यादातर महिलाएं खराब शादियों से गुजरती हैं. वो इसके बारे में बात नहीं करती है लेकिन वो इससे बाहर नहीं निकल सकती है.’

कनिका ने एक और इंटरव्यू में अपने संघर्षों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि, जब वो शादी के बंधन में बंधी थीं, तो उनके ससुराल वालों ने साफ कह दिया था कि वो नहीं चाहते कि वो गाएं. हालांकि, उन्होंने अपने पति को तो मना लिया था पर उनके पति ने इसे प्रोफेशन बनाने की परमिशन नहीं दी थी. बस प्रैक्टिस करने की परमिशन दी थी. शादी के बाद वो खुद को कैद में महसूस करने लगी थीं. कुछ सालों बाद ही वो डिप्रेशन में चली गई थीं और स्थिति बेहद खराब होने लगी थी.

कनिका ने बताया था कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पर कनिका ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और आगे बढ़ने की कोशिश की. आज ये उनकी महनत और इच्छा शक्ति ही है जो उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *