पिता की गोद में बैठी बच्ची बन चुकी है बॉलीवुड की जान, स्माइल पर आज भी फिदा हैं करोड़ों फैंस

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड की कई हीरोइन्स इन दिनों अपने थ्रो बैक तस्वीरों से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। आज हम आपको ऐसी ही तस्वीर दिखाने वाले हैं। जिसमे एक क्यूट सी बच्ची अपने पापा की गोद में बैठी हुई है। जिस वक्त किसी ने इस तस्वीर को लिया होगा उस वक्त ये कोई नहीं जानता था कि आने वाले समय में ये बच्ची पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी नाम कमाएगी। बचपन में पापा के साथ खुश नजर आ रही ये बच्ची कितनी क्यूट है आप देख ही सकते हैं लेकिन बड़े होने के बाद ये क्या बनीं ये जानना अभी बाकी है। तो आईए बताते हैं कि ये क्यूटी पाई आखिर है कौन ?Photos: Here Are Some Of The Rarest Childhood Pictures Of The Newlywed Anushka Sharma! - Businessofcinema.com

तस्वीर में प्यारी सी बच्ची जो अपने पापा के साथ नजर आ रही है। वो दरअसल बॉलीवुड की एक फेमस हीरोईन हैं। इस हीरोइन का नाम है अनुष्का शर्मा। जी हां..पापा की परी और कोई नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा हैं। अनुष्का भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं। इस वजह से वो हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी कई फिल्में सुपरडुपर हिट रहीं हैं।

फिल्मी कैरियर की बात करें तो, यह बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों में भी शामिल है जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ बड़ी फिल्में की हैं। तीनों ही खान के साथ इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया| बात करें अगर अनुष्का शर्मा के सामने आई बचपन की तस्वीरों की, तो इनमें सबसे पहली तस्वीर जो नजर आ रही है उसमे वो अपने पिता की गोद में बैंठी हुई हैं।उनका मासूम सा चेहरा बेहद क्यूट लग रहा है।Virat Kohli is all hearts for wife Anushka Sharma seeing her adorable childhood photos इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में अनुष्का शर्मा सफेद और नीले रंग की फ्रॉक पहनकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं।वहीं तीसरी तस्वीर में अनुष्का को मुलायम सी ड्रेस पहने देखा जा सकता है| तस्वीरों को देखते हुए यह तो जरूर कहा जा सकता है कि अनुष्का की स्माइल आज भी बचपन की तरह ही काफी क्यूट है|

अनुष्का शर्मा की इऩ तस्वीरों को उनके दोस्त और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इऩ तस्वीरों पर आने वाले रिएक्शन से लगाया जा सकता है। तस्वीरों को ना केवल अनुष्का के फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं, बल्कि इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए, अनुष्का की क्यूटनेस की तारीफ भी कर रहे हैं।

अनुष्का बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर भी स्थापित हो रही हैं। उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें अनुष्का के अपोजिट किंग खान ने एक्टिंग की थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *