IAS से सैनिटरी पैड मांगने वाली लड़की को मिला बहुत बड़ा ऑफर, हेल्थकेयर कंपनी जिंदगी भर देगी ये सुविधाएं

Smina Sumra
3 Min Read

Sanitary Pad Controversy: बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान आईएएस अफसर हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) से सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) मांगने वाली वाली लड़की को एक हेल्थकेयर कंपनी ने एक बहुत बड़ा और सराहनीय बड़ा ऑफर दिया है। इतना ही नहीं साथ ही इस लड़की की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा उठाने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने सैनिटरी पैड (Sanitary Pad Controversy) की मांग को लेकर सुर्खियों में आईं रिया कुमारी की जमकर तारीफ की है।

सालभर तक सैनिटरी पैड देने का ऑफर

दरअसल, केंद्रीय राजधानी दिल्ली स्थित फेमिनिन हाइजीन फर्म वेट एंड ड्राई पर्सनल केयर ने पटना की रहने वाली रिया कुमारी को एक साल के लिए सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) मुहैया करवाने का वादा किया है। साथ ही कंपनी ने रिया के ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के खर्च वहन करने की घोषणा की है।

कंपनी ने लिया को आगे भी मदद का दिया है भरोसा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के सीईओ हरिओम त्यागी ने कहा, ‘BA की छात्रा को एक सार्वजनिक मंच से गरीब लड़कियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली लड़कियों/महिलाओं के मुद्दे को उठाने का साहस करने के लिए पुरस्कृत कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे यह भी कहा,’फिलहाल फर्म ने ग्रेजुएशन तक उस लड़की की पढ़ाई का खर्च वहन करने का फैसला किया हुआ है। किंतु, अगर आगे भविष्य में भी, वह कोई अन्य मदद या और भी समर्थन चाहती है और हमें लगता है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हम उसके जीवन की गुणवत्ता को र भी बेहतर बनाने में अपना योगदान जरूर दे सकते हैं, तो हम ऐसा जरूर करेंगे भी।’

सस्ते सैनिटरी पैड मांगने पर मचा था बवाल

हुआ यूं कि पिछले सप्ताह बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा (Harjot Kaur Bamhrah) से रिया कुमारी ने पूछा कि क्या सरकार महिलाओं को 20 से 30 रुपये की कीमत पर सैनिटरी पैड प्रदान कर सकती है। इस सवाल पर बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने जवाब दिया कि, ‘आज आप सैनिटरी पैड की मांग कर रहे हैं, कल तो कंडोम भी मांगोगे।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *