Unique Wedding Card On Tablet Strip: शादी कर एक नए रिश्ते में बंध कर नई जिंदगी शुरू करना किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण दिन होता है। साथ ही हममें से हर इंसान अपने इस खास दिन को और भी खास बनाना चाहता है। अब ऐसी ही एक अनोखी क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग अपना माथा पीट रहे हैं। दरअसल, एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक खास तरीका अपनाते हुए अपने इनविटेशन कार्ड को एक ऐसा लुक दिया कि कार्ड अब जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जो कोई भी इस कार्ड को देखता है वह कह रहा है वाह! क्या बात है।
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक खास तरीका अपनाते हुए एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड (Wedding Card On Tablet Strip) को किसी दवाई के पत्ते के पिछले भाग की तरह डिजाइन किया है। वैसे पहली बार देखने पर यह वेडिंग कार्ड सिर्फ दवाई का स्ट्रिप ही नजर आता है। अगर इसे गौर से देखें तो ही यह समझ में आएगा की यह दवाई का पत्ता नहीं लेकिन वेडिंग इन्विटेशन कार्ड (Wedding Card) है।
दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाले शादी के कार्ड (Wedding Card On Tablet Strip) में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम , शादी की तारीख, खाने का समय और कई दूसरे इवेंट की इंफॉर्मेशन प्रिंट करते हुए शादी के कार्ड को एक टैबलेट शीट (Unique Wedding Card On Tablet Strip) के रूप में बनवाया है।
इस समय सोशल मीडिया में यह अनोखा वेडिंग कार्ड (Unique Wedding Card On Tablet Strip) तेजी से वायरल हो रहा है। कार्ड के ऊपर और नीचे एज़िलारासन वेड्स वसंतकुमारी लिखा है। वहीं कार्ड में शादी की तारीख 5 सितंबर लिखी है। इस शख्स ने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से शादी में आने की अपील भी की है।
This is epic 😂😂
Don't mistake it for a tablet 💊
It's a Marriage invitation @anupsoans @gururajwrites @NammaBengaluroo @anantkkumar pic.twitter.com/eluMzxcGpl
— Dr Durgaprasad Hegde (@DpHegde) August 18, 2022
कार्ड पर युजर्स अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं देते हुए इस क्रिएटिविटी के लिए शख्स की प्रशंसा की है।एक यूजर ने लिखा की इसे दवा समझ के खा मत लेना, यह दवाई का पत्ता नहीं बल्कि वेडिंग कार्ड ( Wedding Card On Tablet Strip) है। वहीं एक शख्स ने लिखा कि इसे देखकर ही मेहमानों का दिमाग चकरा जाएगा तो अन्य एक यूजर ने एक्सपायरी डेट को लेकर सवाल पूछा है।
as long it doesn’t come with an expiry date !
— 𝔸𝕟𝕚𝕝 ℕ𝕒𝕚𝕣 (@a_n_i_l_n_a_i_r) August 19, 2022
कार्ड में लिखी हुई जानकारी के अनुसार यह कार्ड तमिलनाडु का है और अनोखा वेडिंग कार्ड (Unique Wedding Card On Tablet Strip) बनवाने वाला शख्स फार्मेसी से जुड़ा है. उसे ऐसा कार्ड (Unique Wedding Card On Tablet Strip) बनवाने का आइडिया अपने प्रोफेशन से ही मिला है।