फिल्म ‘धूम 3’ साल 2013 में आईं थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। दर्शकों को फिल्म के एक्शन भी बहुत पंसद आए थे। उन्होंने इन एक्शन सीन को काफी सराहा था। धूम 3 में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी थे तो इस फिल्म में हर चीज का परफेक्ट होना तो लाजिम ही था। इस फिल्म में आमिर खान ने चोर का रोल प्ले किया था और पुलिस अफसर के रोल को अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने प्ले किया था।
दर्शकों ने तीनों एक्टर्स के किरदार को खूब पसंद किया था। शायद ही आपको याद होगा कि इस फिल्म में एक ओर किरदार था जिस पर आपने ध्यान दिया होगा। हम आपको उसी किरदार के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। बता दें कि हम बात कर रहे हैं आमिर खान के बचपन का रोल निभाने वाले उस बच्चे के बारे में हम आपको बताएंगे।
इस रोल को सिद्धार्थ निगम ने किया था, इस फिल्म में छोटे से सिद्धार्थ ने काफी एक्शन सीन किए थे। ब्लॉकबस्टर ‘धूम 3’ में जूनियर आमिर खान के रोल में एक्शन सीन करना आसान नहीं था, लेकिन सिद्धार्थ ने इसे बखूबी किया और उनके काम को काफी सराहा गया।
नेशनल लेवल के जिमनास्ट है सिद्धार्थ
दरअसल, सिद्धार्थ निगम नेशनल लेवल के जिमनास्ट हैं। वह मुंबई से दूर इलाहाबाद में के-बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, जहां उन्हें स्कूल में ही जिमनास्टिक के लिए भी ट्रेन किया गया। एक वर्कशॉप के दौरान वह फिल्ममेकर्स के संपर्क में आए और कुछ महीनों की ट्रेनिंग के बाद उन्हें यह रोल मिला।
View this post on Instagram
जिमनास्ट से अभिनेता बने सिद्धार्थ निगम ‘मुन्ना माइकल’ में भी नजर आए थे, फिर चार साल तक उन्होंने कोई अन्य फिल्म नहीं की। यहां तक कि उन्होंने ‘जुड़वां 2’ में वरुण धवन के यंग रोल को भी ठुकरा दिया। दरअसल वो फिल्मों में बाल कलाकार बन कर नहीं रह जाना चाहते, इसलिए उन्होंने इसके बजाय टीवी पर ध्यान केंद्रित किया।
लीड रोल करना चाहते है सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ निगम का मानना है कि एक बार जब लोग बाल कलाकार के रूप में आपकी छवि बनाते हैं, तो बड़े होने पर फिल्मों में मेन लीड करना मुश्किल हो जाता है। बड़े होने के बाद बहुत से बाल कलाकार फिल्मों में सफल नहीं हुए। जिमनास्टिक सिद्धार्थ का पहला प्यार है, लेकिन एक्टिंग भी उन्हें पसंद है। वो कम, लेकिन अच्छी फिल्में करना चाहते हैं। अब सिद्धार्थ 21 साल के हो चुके हैं और फिल्मों और वेब सीरीज में कदम रखने के लिए तैयार है, लेकिन उनकी शर्त है कि वह मेन लीड ही करेंगे।
सिद्धार्थ चक्रवर्ती अशोक सम्राट, चंद्र नंदिनी और अलादीन जैसे टीवी शो में मेन लीड में नजर आए थे। इन किरदारों में अपने अभिनय और एक्शन सीन से वे दर्शकों के चहेते बन गए। आगे वे निर्देशक एसएस राजामौली और रोहित शेट्टी के साथ काम करने को उत्सुक हैं।