दोस्तों प्यार की कोई सीमा नहीं है. किसी ने सच ही कहा है प्यार और जंग में सब जायज है. लोग अपने प्यार को पाने के लिए हर तरह के दुख अथवा दर्द से गुजरने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि यदि प्यार सच्चा हो तो एक न एक दिन जरूर मिलता है. चाहे वह प्यार सात समुंदर पार ही क्यों ना हो. आज हम आपको एक ऐसे प्यार करने वालों की कहानी बताने जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में दो प्यार करने वालों की एक सच्ची दास्तान की कहानी वायरल हो रही है.जिसे जानने के बाद हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं. एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश से आया है जहां तुर्की की एक महिला को आंध्र प्रदेश के एक युवक से प्यार हो गया. आइए जानते हैं प्यारी सी लव स्टोरी के बारे में.
Must read: 41 साल की उम्र में तीसरी बार दुल्हन बनी श्वेता तिवारी, इस शख्स के साथ लिए 7 फेरे, देखिए तस्वीरें
आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले मधु संकीरथ की मुलाकात 2016 में तुर्की की गिजेम से हुई थी. काम के सिलसिले में मिले थे और धीरे-धीरे दोस्त बन गया. किसी भी संकीरथ काम के लिए तुर्की चले गए. तुर्की में गिजेम ने संकीरथ की काफी मदद की और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए .ऐसे में संकीरथ और गिजेम ने अपने दोस्ती को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया.
संकीरथ और गिजेम 2020 में ही शादी करना चाहते थे लेकिन कोरोना के दौरान उनका प्लान चौपट हो गया. लेकिन जुलाई में जब कोरोना वायरस थोड़ा कम हुआ तो दोनों ने पहले तुर्की में शादी की. इसके बाद मंगलवार को संकीरथ रात और गिजेम ने गुंटूर में पारंपरिक तेलुगु रीति रिवाज से शादी रचाई. दोनों की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. काफी लोग विदेशी बहू और देसी दूल्हे को आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं.
Must Read: फेमस एक्ट्रेस नोरा फतेही बिना शादी किए हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो