Shark tank के जज ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर कि लोगों का मुंह रह गया खुला का खुला..

Deepak Pandey
2 Min Read

ताबड़तोड़ फेमस हो चुके शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद फैन्स के मुंह खुले रह जा रहे हैं। और कारण है अनुपम के दोस्त! दरअसल, अनुपम इस फोटो में अपने दोस्तों के साथ नज़र आ रहे हैं जिनसे वो बहुत दिनों बाद मिल रहे हैं। और ये दोस्त हैं- एक्टर आर माधवन और सेलेब्रिटी राइटर चेतन भगत!Shark Tank's Anupam Mittal hangs out with R Madhavan, Chetan Bhagat. fan  asks 'did he let you speak?' | Web Series - Hindustan Times

शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर करते चेतन की पत्नी अनुषा भगत का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने ये गेट-टुगेदर ऑर्गनाइज़ किया। उन्होंने लिखा, “बड़े अरसे के बाद, वीकेंड में कुछ दोस्तों के साथ बिताई एक अन्तरंग शाम ने मुझे महसूस करवाया कि आख़िरकार 2 साल बाद चीज़ें नॉर्मल की तरफ लौट रही हैं।Interesting! Shark Tank's Anupam Mittal meets R Madhavan and Chetan Bhagat;  netizens have hilarious reactions

इस तस्वीर में जहां ब्लू शर्ट और पैन्ट्स में अनुपम कैमरे से दूसरी तरफ देखते नज़र आ रहे हैं, वहीं माधवन उनके सामने बीच में सोफे पर हैं। सोफे पर दूसरी तरफ चेतन भगत हैं और उनकी पत्नी अनुषा सफ़ेद ड्रेस में पीछे की तरफ खड़ी हैं। इन तीनों के फैन्स इन्हें साथ देखकर बहुत खुश नज़र आए। एक फैन ने अनुपम के ही स्टाइल में कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘फोटो तो ले लेने दो यार’। Shark Tank India's Anupam Mittal meets R Madhavan and Chetan Bhagat,  netizens react hilariously

एक और फैन ने अनुपम के मज़े लेते हुए कहा, ‘क्या आपको बोलने दिया गया यहां पर?’ बता दें, शार्क टैंक इंडिया पर अनुपम बहुत प्रेम से बिजनेस आईडिया पिच करने वालों को इनकार करने के लिए जाने जाते हैं। वहीँ उन्हें कई एपिसोड्स में अपने साथी शार्क्स से ये शिकायत करते भी देखा गया कि वे उन्हें भी बोलने दें। माधव और चेतन भगत की बात करें तो हाल ही में दोनों एकसाथ नेटफ्लिक्स के शो ‘डीकपल्ड’ में नज़र आए थे और इन्होने राइवल राइटर्स का किरदार निभाया था। माधवन अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘रॉकेट्री’ लेकर थिएटर्स में आने वाले हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *