करोड़ों में कमाते हैं ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज, कुल संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान

Shilpi Soni
3 Min Read

छोटे पर्दे पर इन दिनों रिएलिटी शोज की भरमार लगी हुई हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में टेलीविज़न पर बिजनेस रिएलिटी शो ने दस्तक दी है। गौरतलब है कि टीवी का बिजनेस रिएलिटी शो ‘शर्क टैंक इंडिया’ की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि यह बिजनेस  रिएलिटी शो एक अमेरिकन  रिएलिटी शो से इंस्पायर है। इस शो के आईडिया को पूरी दुनिया में पसंद किया गया है।

इस व्यावसायिक रियलिटी शो में उद्यमियों को अपने व्यवसाय मॉडल को निवेशकों (शार्क) के पैनल के सामने पेश करना होता है और उन्हें इस बात के लिए राजी करने होता है कि वह उनके मॉडल पर पैसे लगाएं।

शो में जजों के पैनल में अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, ग़ज़ल अलगी, पीयूष बंसल और अमन गुप्ता शामिल हैं। शुरुआत में ही इनमें से कुछ चेहरे जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। ऐसे में हम आपको इन शार्क की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।

अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत पे’ के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति तकरीबन 700 करोड़ रुपये है। वह शो के सबसे अमीर शार्क में से एक हैं।

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता


2015 में स्थापित लोकप्रिय टेक ब्रांड ‘बोट’ के सह-संस्थापक और सीएमओ, अमन गुप्ता की अनुमानित संपत्ति 700 करोड़ रुपये की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन गुप्ता के पास बमर, शिपरॉकेट और अन्वेषन जैसी कंपनियों में भी शेयर हैं।

नमिता थापरी

नमिता थापरी


नमिता थापर एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी ‘एमक्योर फार्मास्युटिकल्स’ की कार्यकारी निदेशक हैं। कथित तौर पर, उनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है। वह इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक भी हैं।

पीयूष बंसल

पीयूष बंसल


आईवियर के लिए एक ई-कॉमर्स पोर्टल ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 36 वर्षीय पीयूष बंसल ने इनफेडो (inFedo) और डेली ऑब्जेक्ट्स (dailyobjects.com) जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है।

अनुपम मित्तल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *