ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया में अक्सर कई सितारे खो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि इनमे किसी भी तरह की टैलेंट की कोई कमी है। लेकिन कभी-कभी वक्त की मार के आगे ये बेबस हो उठते हैं। हम अक्सर ऐसा देखते हैं सुनते हैं कि इंडस्ट्री से जुड़े किसी कलाकार ने सुसाइड कर लिया या फिर सुसाइड करने की कोशिश की है। ये वो कलाकार होते हैं जिन्होंने लंबे समय तक कामयाबी देखी होती है।लेकिन काम ना मिलने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। जिसका असर इनके निजी जिंदगी पर भी पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही एक कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने डिप्रेशन में आकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की।
द कपिल शर्मा शो में काम कर चुके कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने पिछले दिनों अपनी जान लेने की कोशिश की। परिवार को जब पता चला कि तीर्था ने जहर खाया है तो उन्होंने पड़ोसियों से मदद मांगी। पड़ोसियों ने मुश्किल घड़ी में तीर्थानंद को अस्पताल पहुंचाया।जहां बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची। आपको बता दें तीर्थानंद कोरोना काल में काम की तलाश कर रहे थे। क्योंकि महामारी की वजह से उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ा था। इसके बाद जब चीजें सामान्य होने लगी तो एक बार फिर महामारी के कारण काम मिलने के दरवाजे बंद हो गए। तीर्थानंद के पास पिछले दो साल से कोई काम नहीं है। तीर्थानंद को नाना पाटेकर का हमशक्ल भी कहा जाता है।
अस्पताल में तीर्थानंद राव करीब चार दिनों तक भर्ती रहे।जिसके बाद उन्हें होश आया। तीर्था ने बताया कि वो काफी बुरी स्थिति से गुजर रहे थे। पैसे थे नहीं लिहाजा वो अपनी और परिवार की जरुरतें पूरी नहीं कर पा रहे थे। यही नहीं परिवार ने भी वक्त पर साथ नहीं दिया। जिसके बाद उन्हें सिर्फ अपनी जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं सूझा।
परिवार ने छोड़ा अकेला, पत्नी ने की दूसरी शादी
तीर्थानंद ने कहा, ‘हम एक ही कॉम्प्लैक्स में रहते हैं। मेरा परिवार मुझसे बात नहीं करता है। सभी मुझे छोड़कर चले गए। मेरे इलाज में भी उन्होंने मदद नहीं की।’ अस्पताल से आने के बाद घर पर अकेला हूं। मेरी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और बेटी का भी विवाह हो गया।
काम के पैसे नहीं मिले
तीर्थानंद के मुताबिक वो 15 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं। पैसा, शोहरत सब देखा। अब अर्श से फर्श पर हैं।तीर्था की माने तो उन्होंने फिल्म और वेब सीरीज में काम किया है लेकिन पैसे नहीं मिले।