बॉॉलीवुड में सेंसेटिव इशू पर कई फिल्में बन चुकी हैं। कई रिलीज हुई तो कईयों को सेंसर का सामना करना पड़ा। वहीं कई फिल्म मेकर्स को जान से मारने की धमकी तक मिली। हाल ही में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को धमकी भरे कॉल आने शुरु हो गए हैं। विवेक को कॉल्स में फिल्म को रिलीज नहीं करने के लिए धमकाया जा रहा है।
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों पर बेस्ड है। 26 जनवरी के मौके पर फिल्म के पोस्टर को अमेरिका के टाइम्स स्क्वेयर टावर पर फीचर किया गया था। इसके बाद अब विवेक को फिल्म न रिलीज करने के लिए धमकियां मिल रही हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज रोक दो, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे।
अमेरिका में दिखाई जा चुकी है फिल्म
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स की USA में 30 से ज्यादा बार स्क्रीनिंग की गई है। भारत में यह फिल्म एक महीने बाद 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसको लेकर विवेक को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। फोन कर उन्हें भारत में कश्मीर फाइल्स की रिलीज को रोकने के लिए कहा जा रहा है।
USA में भी स्क्रीनिंग रोकने के लिए उन्हें कॉल आए थे, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन अब जैसे-जैसे भारत में रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे ही उनके पास धमकी भरे कॉल और मैसेज की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इन मैसेज और कॉल में उन्हें जान से मारने की भी धमकियां दी जा रही हैं।
यह फिल्म एक सच्चाई है, इसका हर एक वर्ड सच है और इसकी एक-एक कहानी सच है। लोग यह सोच रहे होंगे कि द कश्मीर फाइल्स सांप्रदायिक मुद्दों पर बेस्ड है या फिर एक कम्युनिटी और कट्टरवाद पर तमाचा है। लेकिन फिल्म को 5 मिनट देखने बाद सब समझ जाएंगे कि ऐसा कुछ नहीं है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार नजर आएंगे। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पहले भी कई फिल्मों के साथ हो चुका है ऐसा
आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर किसी डायरेक्टर को धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई फिल्मों को लेकर मेकर्स को धमकियों का सामना करना पड़ा था। फिल्म पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली के खिलाफ एक वर्ग झंडा उठाए आंदोलन कर चुका है। जोधा अकबर के रिलीज के पहले भी राजपूतों ने आशुतोष गोवारिकर को जान से मारने की धमकी दी थी।लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो सारा मामला शांत हो गया। डायरेक्टर का कहना है कि फिल्म सांप्रदायिक नाम का कुछ भी नहीं है लेकिन कुछ लोग फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए बिना मतलब का ईशू खड़ा कर रहे हैं।