सुशांत सिंह राजपूत से श्रीदेवी तक, इन स्टार्स के निधन के बाद रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म

Shilpi Soni
5 Min Read

बॉलीवुड में हर सेलिब्रिटी की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग होती है और उसी के आधार पर उसकी फिल्मों की सफलता व पॉपुलैरिटी निर्भर करती है। ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके लाखों-करोड़ों फैन हैं और वह उन्हें बडे़ परदे पर एक्टिंग करते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। सेलेब्स की कई फिल्में हमेशा पाइपलाइन में रहती हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी आखिरी फिल्में उनकी डेथ के बाद रिलीज हुईं और दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया।

ऋषि कपूर से लेकर सुशांत सिंह राजपूत और मीना कुमारी जैसे कलाकारों की फिल्में जब रिलीज हुईं, तो वह खुद उसे देखने के लिए जीवित नहीं थे। यकीनन यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन वो कहते हैं ना कि जीवन और मरण किसी के हाथों में नहीं है और किसी के चले जाने से दुनिया रूकती नहीं है। फिल्मी भाषा में कहें तो The Show Must Go On । तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी आखिरी फिल्म उनके मरणोपरांत रिलीज हुईं-

मधुबाला (madhubala)

Throwback: Was Madhubala's father the REASON behind her failed  relationships? | PINKVILLA

अपनी खूबसूरती के लिए पूरे बॉलीवुड में जानी जाने वाली मधुबाला का 23 फरवरी, 1969 को निधन हो गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘ज्वाला’ मधुबाला की मौत के दो साल बाद यानी 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने फैंस को भावुक कर दिया था।

मीना कुमारी (Meena Kumari)

7 Unknown facts about the late Meena Kumari : Bollywood News - Bollywood  Hungama

मीना कुमारी को एक समय पर बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन कहा जाता था। उनका निधन 1 मार्च, 1972 को महज 38 की साल की उम्र में हो गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘गोमती किनारे’ मीना कुमारी के निधन के 8 महीने बाद बाद 1972 में रिलीज़ हुई थी।

स्मिता पाटिल (Smita Patil)

Remembering the unforgettable Smita Patil

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और अभिनेता प्रतीक बब्बर की मां स्मिता पाटिल का निधन 13 दिसंबर,1986 को अपने बेटे प्रतीक को जन्म देने के दो सप्ताह बाद हुआ था । उनकी आखिरी फिल्म गलियों के ‘बादशाह’ 17 मार्च, 1989 को रिलीज हुई थी ।

श्रीदेवी ( Sridevi )

श्रीदेवी ( Sridevi )

24 फरवरी 2018 को हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का देहांत हो गया था। उनकी मौत ने पूरे देश को हैरान करके रख दिया था। उनके निधन के 10  महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ ( Zero ) को रिलीज किया गया था।

इरफान खान ( Irfan Khan )

इरफान खान ( Irrfan Khan )

29 अप्रैल 2020 को अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ को रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए उनके तमाम चाहने वालों ने उन्हें याद किया और उन्हें ट्रिब्यूट दिया।

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput )

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput )

14 जून 2020 को अभिनेता अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत पूरे देशवासियों के लिए जोरदार झटका थी। कई समय तक तो उनके फैंस उनके लौटने की उम्मीदें तक लगाए बैठे थे। 

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ( Dil Bechara ) थी। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। जब रिलीज हुई तो इसने कई रिकॉर्ड कायम कर दिए।

ओम पुरी ( Om puri  )

ओम पुरी ( Om puri  )

66 साल के अभिनेता हार्ट अटैक के कारण दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी आखिरी फिल्म ‘टूयबलाइट’ ( Tubelight ) को उनके निधन के 6 महीने बाद बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था।

दिव्या भारती ( Divya Bharti )

दिव्या भारती ( Divya Bharti )

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। 5 अप्रैल 1993 में मुंबई की बिल्डिंग से गिरने की वजह से एक्ट्रेस का देहांत हो गया था। दिव्या की मौत के करीब 8 महीने बाद उनकी आखिरी ‘शतरंज’ ( shatranj ) रिलीज हुई थी।

राजेश खन्ना (Rajesh khanna)

Rajesh Khanna lived king size till the end, reveals his close friend –  Exclusive! | Hindi Movie News - Times of India

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने बड़े पर्दे पर अपना जादू आखिरी बार फिल्म ‘रियासत’ के रूप में बिखेरा था। कैंसर की वजह से 18 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया। दो साल बाद उनकी पुण्यतिथि पर फिल्म ‘रियासत’ को थिएटर्स में रिलीज किया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *