द कपिल शर्मा शो’ में एक्ट्रेस और मॉडल रोशेल राव यानी लॉटरी की वापसी होने वाली है। इस खबर को ख़ुद रोशेल ने कन्फर्म किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस पहले भी शो के कई एपिसोड में नज़र आ चुकी हैं।रोशेल ने कहा, ‘हां, मैं कॉमेडी में वापसी कर रही हूं।
लोगों को हंसाना आसान काम नहीं है, लेकिन मुझे ये करना बहुत पसंद है, और शो में वापस जाना ऐसा है जैसे मैं अपने परिवार के पास वापस लौट रही हूं।
ऐसे समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम ज़रूर करूंगी। क्योंकि खुशी के कुछ पल और हंसी यही तो हम सब चाहते हैं ना’।
‘द कपिल शर्मा शो’ में एक्ट्रेस रोशेल राव और कपिल शर्मा के फलर्टिंग सीन होते थे. अब उनका रोल कैसा होने वाला है, ये आने वाला वक्त बिताएगा।