बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज जैसा पहले देखने को मिलता था, वैसा अब कम ही देखने को मिलता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भले ही बुरे दौर से गुजर रही हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दर्शक फिल्मों के प्रति अपना इंटरेस्ट कम कर रहे है। बॉलीवुड इंडस्ट्री को कड़ी टक्कर दे रही हाल ही में रिलीज हुईं कुछ साउथ फिल्मों ने साफ कर दिया है कि अभी भी दर्शक सिर्फ बढ़िया कंटेंट देखने के लिए ही सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं।
‘बाहुबली’ के बाद ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ के क्रेज के चलते कई साउथ फिल्मों ने हिंदी दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच कर लाने की कोशिश की लेकिन उन सारी कोशिशों पर पानी फिर गया। इन तीन फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों के हाथ करारी असफलता ही लगी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी हैं वो साउथ की फिल्में जो कि मेकर्स की उम्मीद पर खरा नहीं ऊतर पाई।
राधे श्याम (Radhe Shyam)
साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की हालिया रिलीज फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर काफी हाइप देखने को मिली थी लेकिन इसके बावजूद हिंदी सिनेमाघरों में ये फिल्म वो कमाल नहीं दिखा पाई, जिसकी उम्मीद इससे की जा रही थी। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इसको कड़ी चुनौती दी है। जिसके कारण सुपरस्टार प्रभास का रोमांस थोड़ा फीका रह गया। हिंदी बेल्ट से इस फिल्म ने अब तक कुल 17.80 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। जो की ट्रेड एनालिस्ट की नजर में बेहद ही खराब आंकड़े हैं।
वलिमै (Valimai)
अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘वलिमै’ ने भले ही अच्छा परफॉर्म किया हो, लेकिन हिंदी वर्जन में इसके हालात और भी खराब है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हाइप बनी हुई थी। फिल्म के लिए दर्शकों का इतना प्यार देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखे, तो ऐसा लगता है कि हिंदी में फिल्म रिलीज कर के मेकर्स ने गलती कर दी क्योंकि इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट से सिर्फ 1-2 करोड़ रुपये ही कमाए।
खिलाड़ी (Khiladi)
रवि तेजा स्टारर फिल्म ‘खिलाड़ी’ तो और भी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पीट गई। बॉक्स ऑफिस पर ऐसा लगा कि इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने भाव ही नहीं दिया। रवि तेजा का मास महाराजा का टैग भी इस फिल्म के काम नहीं आया। वहीं ये फिल्म हिंदी बेल्ट पर सिर्फ 4 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई।
ईटी (ET)
सूर्या स्टारर हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘ईटी’ तो बिल्कुल ही पीट गई। इस फिल्म ने तो हिंदी सिनेमाघरों में ठीक से खाता भी नहीं खोला। अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस फिल्म का बाकी फिल्मों में सबसे बुरा हाल था।