बाल किसे अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन जरा सोचिए तब क्या हो जब किसी महिला को ट्रीटमेंट के नाम पर मर्जी के खिलाफ किसी सेंटर से गंजा हो कर लौटना पड़े । आप सोच रहे होंगे ऐसा हो नहीं सकता लेकिन ऐसा हुआ है । वो भी एक मॉडल के साथ जिसे ट्रीटमेंट के बाद टकला होना पड़ा।
मॉडल को महंगा पड़ गया ट्रीटमेंट
साउथ लंदन के ब्रोकली की रहने वाली मॉडल अप्रिल अलेक्ज़ेंडर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद एक हेयर ट्रीटमेंट सेंटर को अपने बचाव में सफाई देनी पड़ रही है । मगर अप्रिल मानने को तैयार नहीं है. उनके साथ जो हुआ वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए. हेयर सेंटर में दो एक्सपर्ट्स ने मिलकर उनके बालों को ऐसा बनाने की कोशिश की कि बेचारे बाल, बाल-बाल भी नहीं बचे और मशहूर मॉडल पूरी तरह गंजी हो गई ।
हीरोइन जब बन गई विलेन
मशहूर वोग मैग्जीन की मॉडल अप्रिल अलेक्ज़ेंडर जो खास तौर पर हेयरस्टाइलिंग मॉडलिंग के लिए लोकप्रिय हैं. उनके सिर पर तो बाल ही नहीं बचे । बल्गेवेरिया सेंटर इन लंदन में एक मॉडल ने ऐसा ट्रिटमेंट लिया कि वो हिंदीफिल्म की मशहूर विलेन शाकाल बन गई। ट्रीटमेंट के नाम पर मॉडल के बाल खींचे गए। जमकर मालिश की गई। लिहाजा जब वो क्लीनिक से बाहर आई तो रोजाना उसने महसूस किया कि नहाने के बाद सिर से बाल कम हो रहे हैं। बाद में जब उसने दूसरे हेयर स्पेशलिस्ट को बालों को दिखाया तो माजरा समझ में आ गया क्योंकि मॉडल के बॉल जड़ से ही बेजान हो चुके थे।
एक्सपर्ट ने मिलकर बालों की सेहत बिगाड़ी
यानी बेलग्रेविया सेंटर के दो-दो एक्सपर्ट्स ने मिलकर उनके बालों पर मेहनत की मगर नतीजा सिर मुंडवाने तक जा पहुंचा. हेयर सेट करने के नाम पर दो लोगों ने बालों के साथ इतनी खींचतान कर दी कि आधे बाल टूटकर गिर गए, बचे हुए बाल आपस में इस कदर उलझे कि घंटों की मेहनत के बाद भी नहीं सुलझे ।
1 करोड़ का मांगा हर्जाना
मॉडल ने अपने बाल गंवाने के बाद हेयर सेंटर को 1 करोड़ का नोटिस भेज दिया. उन्होंने हेयर सेंटर बल्गेवेरिया सेंटर इन लंदन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दरअसल 2016 में उनके बाल गिरने लगे थे तो उन्होंने लंदन के इस सेंटर में ट्रिटमेंट शुरु किया था।
एक बार बाल बिगड़ने के बाद मैंने इन्हें वापस से उसे ठीक करने के लिए कहा था मगर उसे सही करने के नाम पर दो एक्सपर्ट ने मिलकर बालों का जो हाल किया की सिर मुंडवाना पड़ गया।
उनके बालों पर जो ट्रिटमेंट किया गया वो उनके एफ्रो कैरिबियन टाइप के लिए बिल्कुल नहीं थे. खुद हेयर सेंटर ने उनके बालों की हालत देखकर सहानुभूति के तौर पर अपने ही सेंटर में एक हेयर ड्रेसर से उन्हें टकला करने को कह दिया था, क्योंकि वो भी जान चुके थे कि उनके बालों को सुलझा पाना अब उनके बस में नहीं था.