समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की लुकापा डायमंड कंपनी (Lucapa Diamond Company) ने निवेशकों को दिए एक बयान में कहा कि 170 कैरेट का गुलाबी हीरा – जिसे द लूलो रोज (Lulo Rose) कहा जाता है – देश के हीरा समृद्ध पूर्वोत्तर में लुलो खदान में खोजा गया है।
अक्सर ही हमें धरती पर विभिन्न खोज में कई तरह की दुर्लभ चीजें मिलती ही रहती हैं। लेकिन इस बार एक ऐसे दुर्लभ गुलाबी (Pink Diamond) हीरे खोज की गई है, जिसे माना गया है कि 300 वर्षो में पहला सबसे बड़ा हीरा मिला है। मध्य अफ्रीकी देश अंगोला में इस दुर्लभ गुलाबी हीरे (Rare Pink Diamond) की खोज की गई है। यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। यह 170 कैरेट का है।
आस्ट्रेलियन साइट आपरेटर ने बुधवार को इस बात की पृष्टि की। लुकापा डायमंड कंपनी (Lucapa Diamond Company) नए ने इसे ‘लुलो रोज’ (Lulo Rose) नाम दिया है। दुर्लभ हीरे को अंगोला की पूर्वोत्तर खदान से खोजा गया। बाजार में इस तरह के गुलाबी हीरे (Pink Diamond)बहुत ही महंगे दामों पर बेचा जाता हैं। गौरतलब है कि साल 2017 में 59.6 कैरेट के पिंक स्टार को हांगकांग की नीलामी में 7.12 करोड़ डालर में बेचा गया था। दुनिया में यह अब तक का सबसे महंगा हीरा बिका है।
अंगोला के खनिज संसाधन मंत्री डायमांटिनो अज़ेवेदो ने कहा, ‘लूलो से बरामद हुआ यह शानदार गुलाबी हीरा अंगोला को विश्व मंच पर एक नई पहचान दिलाएगा। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होने वाली है। हालांकि इसकी असली कीमत का पता तो हीरे की कटिंग और पालिशिंग के बाद ही पता चल पाएगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि कटिंग और पालिश के बाद हीरे का वजन 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है। 59.6 कैरेट पिंक स्टार की 2017 में हांगकांग की नीलामी में 71.2 मिलियन अमेरिकी डालर में बिक्री हुई थी।
फ़िलहाल, लुकापा कंपनी (Lucapa Diamond Company) के सीईओ स्टीफन वेथरॉल ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि “10,000 में से केवल एक हीरा गुलाबी रंग का होता है। जब भी आपको गुलाबी हीरा (Rare Pink Diamond) मिलता है तो आप वाकई में एक दुर्लभ वस्तु को देख रहे होते हैं।