मुनव्वर फारूखी का छलका दर्द, किस्सा सुन रो पड़ीं कंगना रनौत

Ranjana Pandey
3 Min Read

कंगना रनौत के जरिए होस्ट किया जाने वाला शो ‘लॉकअप’ का अच्छा खासा बज बना हुआ है। दर्शक इस रियलिटी शो को खासा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इस शो के सबसे चर्चित सदस्य मुनव्वर फारूखी  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ था, जिसमें वो अंजली अरोड़ा के प्राइवेट पार्ट को टच करते हुए नजर आ रहे हैं। इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया। अब मुनव्वर फारूखी का एक और वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है, जिसे देख आपका भावुक होना तय है।

दरअसल, आल्ट बालाजी ने ‘लॉकअप’ शो का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। क्लिप में आप देख सकते हैं कि कंगना सभी सदस्यों  को एक टास्क देती हैं, इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को अपना एक सीक्रेट बताना रहता है। इस टास्क को पूरा करने के लिए सबसे पहले मुनव्वर फारूखी बजर दबाते हैं और अपनी जिंदगी का राज  बताना शुरू कर देते हैं। कॉमेडियन अपनी मां से जुड़ा ऐसा राज बताते हैं कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं।

मुनव्वर कहते हैं, ‘ये जनवरी 2007 की बात है। सुबह करीब 7 बजे मेरी दादी ने मुझे जगाते हुए कहा कि मेरी मां को कुछ हो गया है। हमने उन्हें जल्दी में अस्पताल में एडमिट करवाया। वे मेरी मां को इमरजेंसी वार्ड से बाहर ला रहे थे। वो चिल्ला रही थी और मैं उनका हाथ पकड़ रहा था। एक वक्त ऐसा भी आया जब डॉक्टरों ने आपस में बात की और मुझे उनका हाथ छोड़ने को कहा’ मुनव्वर का ये दर्द भरा किस्सा सुन सभी भावुक हो गए यहां तक कि कंगना रनौत भी ये कहानी सुन रोने लगीं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

बताते चलें कि बीते दिनों मुनव्वर फारूखी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। दरअसल, अंजली अरोड़ा और पायल रोहतगी  किसी बात पर बहस कर रही थीं। इसी बीच मुनव्वर, अंजली को रोकने आते हैं। इसी क्रम में उनका हाथ अंजली के प्राइवेट पार्ट पर जा लगता है। जिस वजह से लोगों ने उनको खूब फटकारा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *