‘द कश्मीर फाइल्स’ से पहले इन फिल्मों में दिखाई गई कश्मीरियों की दर्दनाक कहानी

Shilpi Soni
4 Min Read

कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन का चित्रण करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आज यानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर अभिनीत इस हिंदी ड्रामा फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग कश्मीर के लोगों के लिए रखी गई थी, जहां फिल्म देखकर हर किसी की आंखें नम थी।

बता दें कि यह पहली फिल्म नहीं है जिसमें कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन के दृश्यों को दर्शाया गया है। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में कश्मीर के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं वो फिल्में कौन सी हैं…

हैदर

Shahid Kapoor on 7 years of Haider: 'You helped me choose who I wanted to  be' | Entertainment News,The Indian Express

साल 2014 की फिल्म ‘हैदर’ कश्मीर के एक यंग लड़के हैदर की कहानी है जिसके पिता सालों पहले गुमशुदा हो चुके हैं। कश्मीर वापसी के बाद हैदर अपने पिता को ढूंढने की कोशिश में कई गहरे राज तक पहुंच जाता है। राज्य के ताकतवर लोगों से दबकर हैदर अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है।

मिशन कश्मीर

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म में कश्मीर में बढ़ रहे आतंकवाद का मुद्दा उठाया गया है। संजय दत्त जहां इसमें आर्मी ऑफिसर बने होते हैं, वहीं ऋतिक रोशन एक कश्मीरी युवा के रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उस लड़के की कहानी दिखाई गई है जिसे भड़काकर गलत दिशा दिखाई जाती है। दर्शक इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

शिकारा

Shikara Trailer Review: कश्मीर विस्थापितों की इस प्रेम कहानी में जान नहीं  है - Entertainment News: Amar Ujala

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शिकारा’ में कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है। फिल्म में हिंदू-मुस्लिम की लव स्टोरी के साथ-साथ कपल की दर्दनाक स्थिति का चित्रण किया गया है। जिसकी वजह से इस विवादों का सामना करना पड़ा था। दर्शक इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

यहां

जिम्मी शेरगिल और मिनीषा लांबा अभिनीत फिल्म ‘यहां’ में आतंकवादियों और आर्मी के बीच के टकराव को दिखाया गया है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘यहां’ में जिम्मी शेरगिल, मिनिषा लांबा, यशपाल शर्मा और मुकेश तिवारी मुख्य भूमिका में थे। दर्शक इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।

फितूर

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फितूर’ की कहानी कश्मीर के ईद-गिर्द घूमती है। इसमें सिद्धार्थ रॉय कपूर, कटरीना कैफ और तबू मुख्य भूमिका में थे। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट की गई इस फिल्म को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

तहान

फिल्म ‘तहान’ में कश्मीर में फैले आतंकवाद की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक स्थानीय साहूकार आठ साल के लड़के का पालतू गधा एक ऋण के एवज में ले जाता है। जब लड़का उसे लेने जाता है, तो उसकी मुलाकात एक आतंकवादी से होती है, जो उसे एक काम पूरा करने के लिए ग्रेनेड देता है। दर्शक इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *