फ़िल्मी जगत में देश के कोने कोने से लोग अपनी आँखों में कुछ बनने का सपना लेकर आते है.उनमे से कुछ को अपने सपने पुरे करने का मौका मिलता है और कुछ को नही जो कलाकार मिले हुए अवसर का लाभ उठा कर सफल हो जाते है उनकी अपने अभिनय के हिसाब से उनकी अच्छी खासी फीस भी होती है .
फ़िल्मी जगत में कुछ सितारे ऐसे भी है जो गरीब परिवार से है और आज उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आज ये मुकाम हासिल किया है और आज वे बहुत ही आलिशान जिन्दगी जी रहे है .लेकिन इन सितारों के परिवार आज भी पहले जैसा नोर्मल जीवन जीते है .उनके जीवन में कोई बदलाब नही आया .आज के इस लेख में हम आपको ऐसे 8 सितारों के बारे में बताने वाले है जिनके पिता बहुत ही सादा जीवन व्यतीत करते है .
1) मनोज बाजपेयी
फ़िल्मी जगत में सबसे होनहार अभिनेताओं में से एक अभिनेता मनोज बाजपेयी है . मनोज बाजपेयी ने अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन करके नाम ,दौलत और शौहरत कमाई है . सफल अभिनेता मनोज की कमाई करोड़ो रूपये है .इसके बाद भी मनोज के पिता जी राधाकांत बाजपेयी गाँव में बहुत ही सादा जीवन व्यतीत कर रहे है .
2) पंकज त्रिपाठी
फिल्मों और वेब-सीरीज में अपने अभिनय के शानदार प्रदर्शन से अपने फैन्स के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार गोपालगंज के छोटे से गाँव बेलसंड से हैं. अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस त्रिपाठी एक किसान हैं. और अपने बेटे की कामयाबी के बाद भी उनके रहन सहन में बिल्कुल बदलाब नही आया आज भी वे उसी गाँव में रहते है .
3) अनुष्का शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सबसे सफल और फेमस अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बाद से देश की टॉप सेलिब्रेटी बन गयी है . 2007 में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी’ से अनुष्का ने फ़िल्मी जगत में कदम रखा था .भारतीय सेना के रिटायर्ड जवान अनुष्का के पिता भी सादा जीवन जीना पसंद करते है .
4) आर माधवन
बॉलीवुड में फिल्म ‘रहना हैं तेरे दिल में’ से डेब्यू करने वाले आर माधवन रातो-रात स्टार बन गए थे .जिसके बाद आर माधवन को बहुत सी फिल्मो में अभिनय करने का अवसर मिला .आर माधवन ने ‘3 इडियट्स’,’दिल-विल प्यार-वयार ‘,’रामजी लन्दन वाले ,’तनु वेड्स मनु’ में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन दिया है .फिल्मो से ज्यादा आर माधवन वेब-सीरीज में अभिनय कर रहे है .आजकल माधवन फिल्मो में कम और वेब-सीरीज में ज्यादा नज़र आने लगे है .माधवन के पिता रंगानाथ शेषाद्री टाटा स्टील कंपनी में प्रबंधन कार्यकारी और वे साधरण जीवन जीना पसंद करते है .
5) बिपाशा बसु
बॉलीवुड की सफल और खुबसूरत अभिनेत्री बिपाशा बसु ने बहुत सी फिल्मो में अभिनय किया है और बहुत सी हिट फिल्मे दी है .लाखो लोगो को दीवाना बनाने वाली विपाशा अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी है .बिपाशा बसु के पिता का नाम हीरा बसु है जो सिविल इंजीनियर हैं. आर्थिक हालात बेहतर होने के बाद भी उन्होंने सिम्पल लाइफ स्टाइल अपनाया हुआ है .
6) सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा में अपने फ़िल्मी करियर में बहुत जल्दी ही अच्छा खासा मुकाम हासिल कर अपनी पहचान बनाई है .फ़िल्मी जगत के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी शुमार है . सिद्धार्थ के पिता का नाम सुनील मल्होत्रा है जो मर्चेंट नेवी के पूर्व कप्तान रह चुके है . अपनी नौकरी से रिटायरमेंट के बाद वह बेहद सिंपल जीवन बिता रहे है .
7) आयुष्मान खुराना
बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त कहानियों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता और सिंगर आयुषान के पिता पी खुराना ज्योतिषी हैं और अभी चंडीगढ़ के उसी गाँव में रहते हैं, जहाँ आयुष्मान का बचपन बीता था .
8) कार्तिक आर्यन
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू करने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन उन सितारों में से है जिन्होंने बिना गॉडफादर के फ़िल्मी जगत में अपनी पहचान बनायेंगे .कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘फुकरे’ में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन दिया है .कार्तिक आर्यन के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं. और वह ग्वालियर में ही अपने पुराने घर में रह कर सिम्पल जीवन बिता रहे है .