Vishnu Santosh photoshoot: दुनियाभर की महिलाएं आज वुमन्स डे (Women’s Day) सेलिब्रेट कर रही हैं। किंतु, एक फोटोग्राफर (Vishnu Santosh photoshoot) अपने फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है। फोटोग्राफर ने महिलाओं संग बढ़ रहे उत्पीड़न के खिलाफ स्ट्रॉन्ग मैसेज देने के लिए बडे ही अनोखे तरीके से फोटोशूट किया है।
(फोटो- viishnu_santhosh/Instagram)
केरल के फोटोग्राफर विष्णु संतोष (Vishnu Santosh) यह फोटो शूट के द्वारा संदेश देने की कोशिश की है।
(फोटो- viishnu_santhosh/Instagram)
फोटोग्राफर विष्णु संतोष (Vishnu Santosh photoshoot) ने यह फोटोशूट काफी पहले किया था, लेकिन उन्होंने वुमन्स डे के मौके पर एक बार फिर समाज के एक हिस्से का आइना दिखाने की कोशिश की, जहां महिलाओं संग अत्याचार होता है.।
(फोटो- viishnu_santhosh/Instagram)
फोटोग्राफर विष्णु संतोष (Vishnu Santosh photoshoot) के अनुसार, यह फोटोशूट ‘दिल्ली डेटिंग ऐप- मर्डर’ के आधार पर किया गया था। इस कॉन्सेप्ट पर फोटोशूट किया गया। फोटोशूट के बारे और अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “यह फोटोशूट (Vishnu Santosh photoshoot) यौन आधार पर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और क्रूर कृत्यों को लेकर किया गया था। यह शूट समाज को एक संदेश देने के लिए है।”
(फोटो- viishnu_santhosh/Instagram)
संतोष (Vishnu Santosh photoshoot) ने अपनी तस्वीर में डेटिंग ऐप का जिक्र किया है। मौजूदा दौर में लोग लाइफ पार्टनर तलाशने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल लेकिन कई बार इस प्लेटफॉर्म पर शामिल होने वाली लड़कियों ने शिकायत की है कि वहां उनसे छेड़छाड़ की जाती है।
(फोटो- viishnu_santhosh/Instagram)
विष्णु संतोष (Vishnu Santosh photoshoot) के एक फोटोशूट में महिला पोस्टर लेकर खड़ी है और उस पर लिखा है- मुझे ये पता होना चाहिए कैसे खुद को ऐसी चीज़ों से बचाया जाए। (फोटो- viishnu_santhosh/Instagram)
आज महिला दिवस (International Women’s Day 2023) के मौके पर फोटोग्राफर विष्णु संतोष ने कहा, “आइए इस इंटरनेशनल वूमंस डे (08 मार्च 2023) के मौके पर नए समाज में शामिल हों जहां महिलाओं को समान महत्व दिया जाता है और समाज को उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में बताया जाना चाहिए।”
विष्णु ने केरल के अलेप्पो में इस फोटोशूट को किया था। फोटोग्राफर की इस अनोखी पोस्ट (Trending News)को देखकर उनके इंस्टाग्राम पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इससे पहले भी विष्णु ने एसिड अटैक जैसे अहम मुद्दों पर फोटो शूट करके समाज को सख्त मेसेज दिया था।