Salman Khan Death Threat: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) ने सिद्धू मुसेवाला की हत्या करने से पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार बना लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्लान को गोल्डी बरार (goldie brar) लीड कर रहा था। हाल ही में भारत-नेपाल बॉर्डर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन मेंलॉरेंस विश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर कपिल पंडित को गिरफ्तार किया था। मुम्बई के वाज़े इलाके में पनवेल में कपिल पंडित, सचिन विश्नोई थापन, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स किराए का कमरा लेकर ठहरने आए थे।
पनवेल में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan Death Threat) का फॉर्म हाउस है। लॉरेंस के शूटर्स ने बकायदा रैकी कर फॉर्म हाउस के रास्ते मे ये कमरा लिया था और करीब डेढ़ माह तक रुके रहे थे। सभी शूटर्स के पास अभिनेता पर अटैक करने में इस्तेमाल होने वाले छोटे हथियार, पिस्टल कारतूस भी थे।
शूटर्स को ये भी मालूम था कि जब से सलमान खान का ‘हिट एंड रन’ केस हुआ है तब से सलमान की गाड़ी कम स्पीड में चलती है और पनवेल फॉर्म हाउस पर जब भी सलमान खान आते है, तो PSO शेरा ही मौजूद होता है। इतना ही नहीं, शूटर्स ने बाकायदा उस सड़क की भी रैकी की, जहां से सलमान खान के पनवेल के फॉर्म हाउस का रास्ता है। उस सड़क पर बहुत सारे गड्ढे हैं तो सलमान की गाड़ी की स्पीड फॉर्म हाउस तक महज 25 KM ही रहती थी।
यहां तक कि लॉरेंस (gangster lawrence bishnoi) के शूटर्स ने फॉर्म हाउस के सिक्योरिटी गार्ड्स तक से सलमान खान का फैन बनकर दोस्ती कर ली थी ताकि ‘ एक्टर’ के हर एक मूवमेंट की जानकारी मिल पाएं। विश्नोई ने होश उड़ाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उस दौरान दो बार सलमान अपने फॉर्म हाउस पर भी आए लेकिन लॉरेस के शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे।
बता दें कि 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) सलमान खान की हत्या कर बदला लेना चाहता है क्योंकि बिश्नोई समाज में हिरण को पवित्र मानकर उसकी पूजा की जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार खुद बिश्नोई ने पुलिस रिमांड में यह खुलासा भी किया था कि उसने वर्ष 2018 में सलमान खान की हत्या (Salman Khan Death Threat) के लिए पूरी तैयारी करते हुए खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपये का पेमेंट भी कर दिया था।