विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट आई सामने, माइक टाइसन के साथ करेंगे दो-दो हाथ

Deepak Pandey
4 Min Read

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का इंतजार लंबे समय से दर्शकों को है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज डेट अलाउंस कर दी है। जैसे ही इस फिल्म की रिलीज डेट अलाउंस हुई वैसे ही इसे देखने के लिए बेताब दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।Liger Movie Vijay Devarakonda Release Date, Cast, Poster & Trailer 2021 - StarBiz.com

फिल्म के निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा एक ट्टीट किया है।जिसमे उन्होंने बताया है कि इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा और टीवी पर इस फिल्म की पहली झलक कब देखने को मिलेगी। इस जानकारी के बाद फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

एक बाद एक इस ट्वीट को री-ट्वीट किया गया। जिससे फिल्म से जुड़ी जानकारी आम लोगों तक आसानी से पहुंच गई। अब देखना ये होगा कि साउथ में अपने नाम का सिक्का चलाने वाले विजय देवरकोंडा को बॉलीवुड कितना स्वीकारता है।

उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, ‘एक्शन, रोमांच और पागलपन। यह एकदम धमाल होने वाला है। ‘लाइगर’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में अगले साल 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। 31 दिसंबर को फिल्म की पहली झलक सामने आएगी। अपना नया साल इसी धमाके के साथ शुरू करें।’5 Things To Know About Vijay Deverakonda's Liger - Rediff.com movies
‘लाइगर’ का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इसमें वह मार्शल आर्टिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी अनन्या पांडे के साथ बनी है। दोनों की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है।फिल्म में रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, मकरंद देश पांडे और अली बाशा भी नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘लाइगर’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है।Liger OTT release for Rs 200-crore: Vijay Deverakonda says it's too less

माइक पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनके फिल्म से जुड़ने की घोषणा से फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। ‘लाइगर’ में विजय और अनन्या के साथ बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में टीम ने उनके साथ लास वेगस में शूटिंग पूरी की है। फिल्म में विजय और माइक रिंग में दो-दो हाथ करते दिखेंगे। माइक ‘हैंगओवर’ और ‘Ip मैन 3’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।Liger Release Date : विजय देवरकोंडा की फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, 31 दिसंबर को दिखाई जाएगी खास झलक | Karan johar announces release date of vijay deverakonda ananya panday

पहले यह फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। करण जौहर और विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा कर यह जानकारी दी थी। हालांकि, बाद में इसकी रिलीज को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया।Vijay Deverakonda meets Nandamuri Balakrishna on Liger sets. See pic - Movies News

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *